22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP के शाहजहांपुर में मैनेजर की हत्या, खंभे से बांधे हाथ-पैर, बेरहमी से पिटाई के बाद अस्पताल में छोड़कर फरार

शाहजहांपुर में चौक कोतवाली इलाके के मोहल्ला अजीजगंज में रहने वाले अधीश जौहरी के मुताबिक उनका बेटा 32 वर्षीय शिवम जौहरी शाहजहांपुर सूरी ट्रांसपोर्ट में सात साल से मैनेजर था. गोदाम में बांधकर पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी गई. घटना का एक वीडियो वायरल हुआ है.

Lucknow: प्रदेश के शाहजहांपुर जनपद में ट्रांसपोर्ट कंपनी के मैनेजर की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है. मैनेजर को खंभे से बांधकर डंडे मारने का वीडियो भी वायरल हुआ है. उसकी इतनी बेरहमी से पिटाई की गई कि वह मरणासन्न हो गया. इसके बाद आरोपी उसे लावारिस बताकर अस्पताल में भर्ती कराने बाद फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है.

बर्बरता से पिटाई के बाद करंट लगाने का आरोप

शाहजहांपुर में चौक कोतवाली इलाके के मोहल्ला अजीजगंज में रहने वाले अधीश जौहरी के मुताबिक उनका बेटा 32 वर्षीय शिवम जौहरी शाहजहांपुर सूरी ट्रांसपोर्ट में सात साल से मैनेजर था. गोदाम में बांधकर पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी गई. घटना का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें शिवम को गोदाम में बांधकर डंडे से पीटा जा रहा है. वीडियो में नजर आ रहा है कि एक व्यक्ति शिवम जौहरी की लगातार डंडे से पिटाई कर रहा है, जबकि कई अन्य लोग वहां मौजूद हैं. ये वीडियो एक गोदाम का बताया जा रहा है. शिवम की चोरी के आरोपी में बर्बरता से पिटाई की गई. उसे बिजली का करंट लगाने के भी आरोप हैं.


अस्पताल में लावारिस बताकर छोड़ा

वीडियो में पिटाई से शिवम बेसुध होता नजर रहा है. कहा जा रहा है कि आरोपियों ने शिवम को तब तक बेरहमी से पीटा, जब तक वह अधमरा नहीं हो गया. इसके बाद जब उसकी सांसें उखड़ने लगी और वह मरणासन्न स्थिति में पहुंच गया तो आरोपी उससे लेकर अस्पताल पहुंचे. इसके बाद लावारिस में भर्ती कराकर फरार हो गए.

Also Read: UP: आतंकी वलीउल्लाह आरडीएक्स रखने के मामले में दोषी करार, एनआईए कोर्ट आज करेगा सजा का ऐलान
शरीर में थे चोट के निशान

मामले की जानकारी होने पर मंगलवार देर रात परिजन जब अस्पताल पहुंचे तो शिवम की मौत हो चुकी थी. शव देखकर वह सकते में आ गए. उन्हें शिवम की मौत का यकीन नहीं हो रहा था. शिवम के पूरे शरीर पर चोट के निशान पाए गए थे, जो उसके साथ हुई दरिंदगी को बयान कर रहे थे. पिता अधीश जौहरी ने जब शिवम का सिर पकड़ा तो उनके हाथ खून से सन गए. सिर पर भी घाव था. परिजनों के मुताबिक शव देखकर साफ लग रहा था कि बेरहमी से पीटने के कारण शिवम की मौत हुई है.

बेटे की मौत के बाद अकेले हुए पिता

पिता केे मुताबिक मंगलवार शाम को ट्रांसपोर्ट कंपनी के कर्मचारी बलराम ने उन्हें शिवम को करंट लगने की सूचना दी. बताया कि वह मेडिकल कॉलेज में भर्ती है. वह परिवार वालों के साथ वहां पहुंचे तो पता चला कि शिवम की मौत हो चुकी है. बेटे की मौत के बाद अधीश जौहरी बेहद सदमे में हैं. उनकी पत्नी का कई वर्ष पहले निधन हो चुका है.इसके अलावा बड़े बेटे की भी कुछ साल पहले मौत हो चुकी है. पिता और शिवम ही एक दूसरे का सहारा थे. अधीश जौहरी घर में बहू लाने की तैयार में थे. शिवम 14 अप्रैल को लड़की देखने के लिए जाने वाला था. लेकिन, इससे पहले उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई.

सात लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज

एसएसपी एस आनंद ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. थाना सदर बाजार पुलिस ने शिवम के पिता की तहरीर पर व्यापारी नेता नीरज गुप्ता और ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक बंकिम सूरी समेत सात लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है. पुलिस ने इस मामले में ट्रांसपोर्टर समेत छह लोगों को हिरासत में लिया है. मामले में जांच की जा रही है, जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें