UP News: बस्ती में देवी प्रतिमा पर काला कपड़ा फेंका-पाकिस्तान जिंदाबाद के लगाए नारे, छह गिरफ्तार, पीएसी तैनात
स्थानीय लोगों ने कहा कि घटना के दौरान अल्पसंख्यक बिरादरी के करीब आधा छह लोग पंडाल के आसपास खड़े रहे. लेकिन, किसी ने लड़की को किसी ने नहीं रोका. नाराज लोग जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के आने पर ही जाम हटाने की बात कहने लगे. इसके बाद पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग किया.
Basti News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद में परशुरामपुर थाना क्षेत्र के चौरी बाजार में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि एक किशोरी को हिरासत में लिया गया है. इस प्रकरण में कुल नौ लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. प्रकरण को लेकर बेहद सावधानी बरती जा रही है. गांव में पीएसी की प्लाटून तैनात कर दी गई है, वहीं जांच के लिए टीम का गठन किया गया है. बताया जा रहा है कि सोमवार देर रात करीब दो बजे सिंह वाहिनी दुर्गा पूजा समिति की ओर से आयोजित देवी जागरण के दौरान अप्लसंख्यक किशोरी नकाब पहनकर जागरण मंच पर चढ़ गई. इसके बाद उसने दुर्गा प्रतिमा पर काला कपड़ा फेंककर गायक से माइक छीन लिया. और इस्लाम जिंदाबाद, पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने लगी. इससे पंडाल में अफरा तफरी मच गई और माहौल खराब हो गया. वहीं देवी जागरण कार्यक्रम बंद कर दिया गया. घटना से गुस्साए लोगों ने मंगलवार को चौरी बाजार में मसकनवा सिकंदरपुर मार्ग पर जाम लगाकर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए. सुबह से लेकर दोपहर तक लोगों ने जाम लगाए रखा.
पुलिस क्षेत्राधिकारी हरैया शेषमणि उपाध्याय, उप जिलाधिकारी हर्रैया विनोद पांडेय और प्रभारी निरीक्षक रामेश्वर यादव पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर नारेबाजी कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन, वह घटना में शामिल मुख्य आरोपी और उसके परिवार वालों को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े रहे.
Also Read: Ram Mandir: कंगना रनौत ने किए रामलला के दर्शन, बोली- वेटिकन सिटी की तर्ज पर सबसे बड़ा तीर्थ स्थल बनेगा अयोध्या
नाराज लोगों ने किया प्रदर्शन
स्थानीय लोगों ने कहा कि घटना के दौरान अल्पसंख्यक बिरादरी के करीब आधा छह लोग पंडाल के आसपास खड़े रहे. लेकिन, किसी ने लड़की को किसी ने नहीं रोका. नाराज लोग जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के आने पर ही जाम हटाने की बात कहने लगे. इसके बाद पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग किया. लेकिन, फिर भी प्रदर्शन कर रहे लोग नहीं माने. पुलिस के साथ उनकी झड़प हुई, जिसमें चौरी बाजार निवासी सूरज श्रीवास्तव घायल हो गए. उनके सिर में चोट आई है. बाद में अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी और अपर जिलाधिकारी कमलेश चंद्र मौके पर पहुंचे और लोगों से बातचीत की. उन्होंने मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया, इसके बाद लोगों ने जाम खोला.
इनके खिलाफ मामला दर्ज
प्रकरण में ग्राम प्रधान चौरी आशीष गुप्ता के तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने 15 वर्षीय किशोरी, उसकी बहन साहिबा (18), अरमान (19) सहित तीन भाइयों, सुग्गन अली (48), सहाबुद्दीन निशा (42), मोहम्मद शमी (55) और मोहम्मद जाकिर अली (50) के खिलाफ आईपीसी की धारा 153बी और 506 के तहत बुधवार को मामला दर्ज किया. अपर पुलिस अधीक्षक (बस्ती) दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि पुलिस ने किशोरी को हिरासत में ले लिया गया है, जबकि दो लड़कों को छोड़ दिया गया है. इनमी उम्र दस और आठ वर्ष है. उन्होंने बताया कि वहीं छह व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कार्यक्रम का सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है और घटना की जांच के लिए पुलिस के एक दल का गठन किया गया है. उन्होंने बताया कि गांव में पीएसी की एक प्लाटून तैनात कर दी गई है.