UP Sports: खिलाड़ियों के लिए जल्द लॉन्च होगा ‘खेल साथी’ ऐप, घर बैठे ले सकेंगे जानकारी और सुविधाओं का लाभ

यूपी में अब ​खिलाड़ियों को खेल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए अलग-अलग जगह जाने की जरूरत नहीं होगी. उन्हें स्पोर्टस् कॉलेजों में एडमिशन से लेकर आर्थिक सहायता, आवेदन के बारे में घर बैठे जानकारी मिल जाएगी. इसके लिए योगी सरकार 'खेल साथी' ऐप शुरू करने जा रही है. खिलाड़ी इसे लेकर सुझाव भी दे सकते हैं.

By Sanjay Singh | June 7, 2023 7:20 AM

Lucknow: योगी आदित्यनाथ सरकार प्रदेश के खिलाड़ियों की सुविधा के लिए जल्द ही ‘खेल साथी’ ऐप शुरू करने जा रही है. इस ऐप के जरिए खिलाड़ी घर बैठे खेल गतिविधियों से संबंधित सभी जानकारियां और सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे.

यूपी के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव तथा अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल के सामने ‘खेल साथी’ ऐप का प्रस्तुतिकरण भी हो चुका है. वहीं अब खिलाड़ियों से भी सुझाव आमंत्रित किये गए हैं.

‘खेल साथी’ ऐप को बहुत ही सरल और आकर्षक तरीके से तैयार किया जा रहा है. यह मोबाइल ऐप हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा. इस ऐप के माध्यम से खिलाड़ियों को राज्य सरकार की ओर से दी जा रही सुविधाओं का लाभ आसानी से घर बैठे उपलब्ध हो जाएगा. सुविधाओं का लाभ लेने के लिए खिलाड़ियों को इस ऐप पर बेहद आसान प्रक्रिया के तहत रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद डैशबोर्ड पर सभी जानकारियां प्रदर्शित होने लगेंगी.

Also Read: World Food Safety Day 2023: सेहत ब‍िगाड़ रही म‍िलावटखोरी, असली-नकली की पहचान ही अनसेफ फूड से बचाएगी जान

खिलाड़ियों को अपनी एलिजबिलिटी के अनुसार आवेदन करने की सुविधा ऐप पर उपलब्ध कराई जायेगी. इसके साथ ही खिलाड़ी जिला, राज्य और नेशनल लेवल पर सेलेक्शन के लिए आवेदन भी कर सकेंगे. साथ ही खिलाड़ियों को आर्थिक सहायता एवं अवार्ड के लिए आवेदन करने का भी विकल्प इस ऐप पर मिलेगा.

‘खेल साथी’ ऐप पर प्रदेश भर के सभी खेल मैदानों का चार्ट होगा. किस गेम्स की फैसेलिटी कहां उपलब्ध है इसकी भी जानकारी अपलोड रहेगी. खिलाड़ी जैसे ही जिले का चयन करेंगे, वैसे ही सरकारी एवं निजी दोनों प्रकार की फैसेलिटी सामने आ जायेगी. ऐप पर स्पोर्टस् कॉलेजों में एडमिशन के आवेदन का भी विकल्प उपलब्ध रहेगा.

इसके साथ ही राज्य सरकार की खेल से जुड़ी सभी प्रकार की स्कीम और गाइडलाइन भी अपलोड रहेगी. प्रदेश के सभी सरकारी स्टेडियम में लगने वाले हेल्थ एटीएम की जानकारी भी इस पर प्राप्त होगी. ऐप पर डायटीशियन की लिस्ट रहेगी. खिलाड़ी अपनी सुविधा अनुसार इनकी सेवाएं ले सकेंगे. साथ ही प्रदेश के सभी रिकार्डधारी खिलाड़ियों के संबंध में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी.

Next Article

Exit mobile version