20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: सिविल एविएशन में यूपी स्टेट चैंपियन, विंग्स इंडिया अवार्ड्स 2024 में मिला सम्मान

यूपी में तेजी से सिविल एविएशन के क्षेत्र में तेजी से काम हो रहा है. जिलों को जोड़ने के लिए एयरपोर्ट बनाए जा रहे हैं. इस समय समय यूपी में पांच इंटरनेशलन एयरपोर्ट हैं व कई अन्य का निर्माण चल रहा है. सबसे बड़ा एयरपोर्ट जेवर में बन रहा है.

लखनऊ: सिविल एविएशन में बेहतर प्रदर्शन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को विंग्स इंडिया अवार्ड्स 2024 के तहत स्टेट चैंपियन चुना गया है. यह पुरस्कार हैदराबाद के होटल ताज कृष्णा में यूपी को दिया गया. इसके लिए प्रदेश सरकार को आयोजकों की ओर से बधाई दी गई है. यह पुरस्कार भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक कार्यक्रम में दिया.

भारत में नागरिक क्षेत्र में विमानन से संबंधित कंपनियों, संस्थानों, संगठनों के उल्लेखनीय योगदान को मान्यता देने के उद्देश्य से विंग्स इंडिया अवार्ड्स दिए जाते है. इस बार उत्तर प्रदेश सरकार को एविएशन में स्टेट चैंपियन के पुरस्कार के लिए विजेता के रूप में चुना गया है. यह पुरस्कार भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा नागरिक उड्डयन मंत्रालय, भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों, उद्योग जगत के दिग्गजों और क्षेत्र के अन्य हितधारकों की उपस्थिति में दिया गया.

Also Read: Ram Mandir Pran Pratishtha: गर्भ गृह में रामलला की मूर्ति की पहली फोटो आई सामने, श्रद्धालु भाव-विभाेर
जल्द ही मिलेंगे पांच नए एयरपोर्ट

गौरतलब है यूपी में तेजी से सिविल एविएशन के क्षेत्र में तेजी से काम हो रहा है. जिलों को जोड़ने के लिए एयरपोर्ट बनाए जा रहे हैं. इस समय समय यूपी में पांच इंटरनेशलन एयरपोर्ट हैं व कई अन्य का निर्माण चल रहा है. सबसे बड़ा एयरपोर्ट जेवर में बन रहा है. इसके अलावा 10 से 12 एयरपोर्ट तेजी से बनाए जा रहे हैं. नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अहमदाबाद और अयोध्या की बीच उड़ान शुरू होने के मौके पर अलीगढ़, आजमगढ़, श्रावस्ती, चित्रकूट और मुरादाबाद में एयरपोर्ट का उद्घाटन करने की घोषणा की थी.

देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट जेवर में

देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट नोएडा के जेवर में बन रहा है. यहां एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग का ढांचा खड़ा हो चुका है. इंटीरियर पर कार्य शुरू हो रहा है. यहां 3900 मीटर लंबा और 60 मीटर चौड़ा रनवे बनाया जा रहा है. कोशिश है कि 2024 के अंत तक एयरपोर्ट से फ्लाइट शुरू की जा सके. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अनुसार रनवे पर आधुनिक उपकरण लगाए जा रहे हैं. फरवरी में उड़ान का ट्रायल हो सकता है.

Also Read: Ayodhya Ram Mandir LIVE: विश्व हिंदू परिषद अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को मुफ्त पिला रही चाय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें