लखनऊ. यूपी एसटीएफ ने राजधानी लखनऊ से एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. गिरोह के सदस्यों ने पावर बूस्टर बढ़ाने की दवा के नाम पर नकली चूरन बेचते थे. आरोपी ने इन अवैध तरीकों से नकली चूरन के बदले लोगों से मोटी रकम भी ऐंठते थे. UP पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए गिरोह के सदस्य मुरादाबाद और संभल जिले के रहने वाले हैं. एसटीएफ ने इनके पास से कई दस्तावेज, फर्जी सर्टिफिकेट और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. चारों आरोपियों को STF ने लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र के पुरानी पारा पुलिस चौकी से गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार एसटीएफ को पिछले कई दिनों से शिकायतें मिल रही थी कि एक गिरोह पावर बूस्टर बढ़ाने की नकली दवाएं बेच कर ठगी कर रहा है. इस गिरोह की धड़पकड़ के लिए साइबर टीम को लगाया गया था. इसी बीच साइबर टीम गिरोह के लखनऊ के पारा इलाके में होने की सूचना मिली थी. सूचना पर STF ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से भारी मात्रा में सेक्स पावर को बढ़ाने वाली नकली आर्युवेदिक दवा, मोबाइल , फर्जी सर्टिफिकेट और पैसे बरामद किए गये हैं.
Also Read: UP Cabinet: PCS मुख्य परीक्षा से वैकल्पिक विषय की अनिवार्यता खत्म, जोड़े जाएंगे सामान्य ज्ञान के प्रश्नपत्र
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन लोगों का एक सुसंगठित गिरोह है. इनके द्वारा अमर जीवन आयुर्वेदिक एंड कंपनी सहारनपुर का फर्जी प्रमाण पत्र बनवाया गया था. इसी प्रमाण पत्र को दिखाकर वे लोगों से संपर्क करते थे. गिरोह के मेंबर लोगों से उनके सेक्स संबंधी कमजोरी के बारे में बात कर फंसाते थे और पावर बूस्टर को बढ़ाने के लिए आयुर्वेद की नकली दवा भी देते थे. एसटीएफ के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ पारा थाने में आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है.