20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP: प्राइमरी स्कूलों में अब 26 जून तक गर्मियों की छुट्टी, मौसम के तीखे तेवर को लेकर सचिव ने जारी किया आदेश

यूपी में भीषण गर्मी के बीच बेसिक शिक्षा परिषद स्कूलों को लेकर अहम फैसला किया गया है. मौसम के तेवर को देखते हुए अब प्राइमरी स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां 26 जून तक बढ़ा दी गई हैं. इस फैसले से शिक्षक और छात्रों दोनों को राहत मिलेगी.

Lucknow: यूपी में भयंकर भीषण और आने वाले दिनों में लू के थपेड़ों की संभावना के मद्देनजर बेसिक शिक्षा परिषद ने शिक्षकों को भारी राहत दी है. इसके तहत 15 जून से खुलने वाले बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूल अब 26 जून को खुलेंगे. मौसम विभाग ने हीटवेव के कारण पारा 45 डिग्री के पार जाने की संभावना जताई है.

इस संबंध में बेसिक शिक्षा विभाग के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने आदेश जारी कर दिया है. यूपी के सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को इस सबंध में पत्र लिखा है. यह आदेश परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के साथ ही परिषद के नियंत्रण में संचालिक सभी विद्यालयों पर लागू होगा.

सचिव ने इस संबंध में अपने आदेश में कहा गया कि परिषदीय विद्यालयों में 20 मई से 15 जून तक कुल 27 दिनों का ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया था. वहीं अब शिक्षा निदेशक बेसिक से मिली मंजूरी पर बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश में इजाफा किया गया है.

Also Read: लखीमपुर खीरी में मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर की टक्कर, दंपति-बच्ची समेत चार की मौत, लापरवाही के कारण कई जान

इसके तहत 20 मई से 15 जून तक की ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि को 26 जून तक बढ़ा दिया गया है. इस तरह नए आदेश के तहत ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि 20 मई से 26 जून तक हो गई है.

इसके साथ ही सचिव ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर शासन के निर्देशों की जानकारी दी है. इसमें कहा गया है कि सभी परिषदीय विद्यालयों को 21 जून से एक दिन पहले खुलवाकर साफ सफाई करा ली जाए. वहीं अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन कराया जाएगा.इस दौरान छात्रों को मिष्ठान्न, फल और शुद्ध पेयजल वितरित किया जाए. आदेश में ये भी कहा है कि 27 जून को स्कूल खोले जाने से पहले उनकी सफाई व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित कर ली जाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें