Loading election data...

UP T20 लीग कानपुर के ग्रीन पार्क की जगह लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में होगी

UP T20 League 2023: होटल ताज में रविवार को उत्तर प्रदेश टी -20 क्रिकेट लीग की ट्राफी और टीमों की जर्सी लांच होने के एक दिन बाद ही आयोजन स्थल बदल गया. अब यूपी लीग कानपुर के ग्रीन पार्क की जगह लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी ( इकाना ) स्टेडियम में होगी.

By Rajneesh Yadav | August 22, 2023 9:36 PM
an image

UP T20 League 2023: गोमतीनगर के होटल ताज में रविवार को उत्तर प्रदेश टी -20 क्रिकेट लीग की ट्राफी और टीमों की जर्सी लांच होने के एक दिन बाद ही आयोजन स्थल बदल गया. अब यूपी लीग कानपुर के ग्रीन पार्क की जगह लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी ( इकाना ) स्टेडियम में होगी. उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ( यूपीसीए ) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( बीसीसीआइ ) से आयोजन स्थल बदलने का अनुरोध किया है. जानकारी के मुताबिक इसकी अनुमति मिलने की पूरी उम्मीद है. दरअसल , यूपीसीए ने बीसीसीआइ को यह तर्क दिया है कि विश्व कप से पहले लीग से इकाना स्टेडियम की पिच को परखा जा सकेगा. सूत्रों के मुताबिक , यूपी टी -20 लीग का कार्यक्रम छोटा किया जा सकता है. लीग शुरू होने की तारीख में कोई बदलाव नहीं किया गया है , लेकिन इसका फाइनल मुकाबला 16 सितंबर की जगह 12 सितंबर को हो सकता है. इस पर मंथन चल रहा है. एक दो दिन में आधिकारिक घोषणा हो सकती है. दरअसल , इकाना स्टेडियम को आगामी वनडे विश्व कप के पांच मैचों की मेजबानी मिली है.

Exit mobile version