// // UP News: यूपी के तीन रेलवे स्टेशन के नाम बदले, प्रतापगढ़, अंतू और बिशनाथ गंज को मिली नयी पहचान

UP News: यूपी के तीन रेलवे स्टेशन के नाम बदले, प्रतापगढ़, अंतू और बिशनाथ गंज को मिली नयी पहचान

यूपी के प्रतापगढ़, अंतू और बिशनाथ गंज रेलवे स्टेशन के नाम बदल दिये गये हैं. इन स्टेशन को अब धार्मिक पहचान को आधार पर नाम दिया गया है.

By Amit Yadav | October 6, 2023 4:43 PM

लखनऊ: यूपी के तीन रेलवे स्टेशनों के नाम बदल दिये गये हैं. उत्तर रेलवे ने इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. प्रतापगढ़ को माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन, अंतू को माँ चंद्रिका देवी धाम अंतू और बिशनाथगंज को शनिदेव धाम बिशनाथगंज के नाम से जाना जाएगा. ये सभी स्टेशन प्रतापगढ़ जिले हैं. प्रतापगढ़ की पहचान कृपालु जी महाराज से भी है. तीनों ही रेलवे स्टेशन के कोड भी नये बन गये हैं. माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन का कोड MBDH, माँ चंद्रिका देवी धाम अंतू का कोड MCDA, शनिदेव धाम बिशनाथगंज का कोड SBTJ दिया गया है. जबकि पहले ये कोड क्रमश: PBH, ANTU, BTJ थे.

बताया जा रहा है कि प्रतापगढ़ के सांसद संगम लाल गुप्ता ने रेल मंत्रालय को एक पत्र लिखकर इन स्टेशन के नाम बदलने का प्रस्ताव दिया था. उन्होंने सिफारिश की थी कि इन स्टेशनों को उनकी धार्मिक पहचान के आधार पर जाना जाए. वहीं कौशांबी के सांसद विनोद सोनकर ने भी 2020 में कुंडा हरनामगंज स्टेशन का नाम बदलकर कृपालु महराज किया जाए. इससे पहले मुगलसराय जंक्शन का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन किया जा चुका है.

Up news: यूपी के तीन रेलवे स्टेशन के नाम बदले, प्रतापगढ़, अंतू और बिशनाथ गंज को मिली नयी पहचान 3
यूपी में कई जिलों के नाम बदले जा चुके हैं

यूपी में स्टेशन ही नहीं कई जिलों के नाम भी बदले गये हैं. यूपी में अब तक 11 जिलों के नाम बदले जा चुके हैं. इनमें 9 जिलों के नाम अखिलेश यादव ने बदले थे. योगी आदित्यनाथ सरकार में इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किया गया है. वहीं फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या किया गया है. इससे शामली, संभल, हापुड़, हाथरस, अमरोहा, कासगंज, अमेठी, कानपुर देहात, भदोही का नाम भी बदला जा चुका है. इन जिलों के नाम अखिलेश यादव ने बदला था. शामली पहले प्रबुद्ध नगर, संभल भीम नगर, हापुड़ पंचशील नगर, हाथरस महामाया नगर, अमरोहा ज्योतिबा फुले नगर, कासगंज काशीराम नगर, अमेठी छत्रपति शाहूजी महाराज नगर, कानपुर देहात रमाबाई नगर, भदोही का नाम संत रविदास नगर था.

Next Article

Exit mobile version