20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Tourism: यूपी टूरिज्म थाईलैंड में दे रहा बौद्ध तीर्थ स्थलों की जानकारी, शुरू किया बुद्धभूमि कार्यक्रम

UP Tourism बैंकाक थाईलैंड (Thailand) में यूपी को बौद्ध तीर्थ स्थलों (Buddhist pilgrimage sites) का प्रचार प्रसार कर रहा है. इसका उद्देश यूपी के बौद्ध सर्किट में पर्यटन की गतिविधियां बढ़ाना है. इसके लिए बैंकाक में बुद्धभूमि (Buddhabhoomi) नाम से कार्यक्रम भी चल रहा है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पर्यटन (UP Tourism) ने थाईलैंड के निवासियों को भगवान बुद्ध से जुड़े पवित्र तीर्थ स्थ्लों के दर्शन के लिए बुद्धभूमि (Buddhabhoomi) कार्यक्रम चला रहा है. बैंकॉक थाईलैंड (Thailand) में बुद्धभूमि कार्यक्रम के माध्यम से उत्तर प्रदेश के छह प्रमुख बौद्ध तीर्थ स्थलों (Buddhist pilgrimage sites) की जानकारी दी जा रही है. इसमें कुशीनगर, सारनाथ, श्रावस्ती, कपिलवस्तु, संकिसा और कौशांबी शामिल है. एक पवेलियन बनाकर इन तीर्थों से जुड़ी जानकारी पुस्तक, यात्रा वृतांत और स्टॉल आदि से थाईलैंड वासियों को रूबरू कराया जा रहा है. यह कार्यक्रम 3 मार्च तक चलेगा.

भगवान बुद्ध ने दिखाया विश्व शांति का रास्ता
बुद्धभूमि कार्यक्रम उद्घाटन के मौके पर पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि हम उस देश के वासी हैं, जहां भगवान बुद्ध का अवतरण हुआ था. जिन्होंने विश्व को शांति और अहिंसा की राह दिखाई है. इसी राह पर चलकर विश्व में शांति स्थापित हो सकती है. उन्होंने कहा कि मैं ऐसे प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं, जहां मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम और भगवान श्रीकृष्ण ने जन्म लिया है. साथ ही भगवान बुद्ध ने यहां तप, उपदेश और परिनिर्वाण किया.

छह बौद्ध तीर्थ स्थलों का हो रहा विकास
पर्यटन मंत्री ने कहा कि सरकार निजी निवेशकों को भरपूर और अच्छा अवसर उपलब्ध करा रही है. बौद्ध तीर्थ स्थलों में आधुनिक सुविधा प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार विभिन्न परियोजनाओं पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग ने कपिलवस्तु, सारनाथ, श्रावस्ती, कौशांबी, कुशीनगर,संकिसा और देवदह में बड़े पैमाने पर पर्यटन विकास कार्य किए जा रहे हैं. इन तीर्थों पर हेलीपोर्ट, अन्य पर्यटन सुविधाओं और पर्यटन गेस्ट हाउस परियोजनाओं के विकास के लिए पीपीपी प्रोजेक्ट के लिए आवेदन मांगे गए हैं.

बौद्ध श्रद्धालुओं को यूपी लाने की कवायद
मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि हमारा प्रयास है दुनिया भर से बौद्ध श्रद्धालु उत्तर प्रदेश आएं और भगवान बुद्ध से जुड़े सभी पावन स्थलों के साथ ही अयोध्या, काशी समेत अन्य पर्यटन स्थलों का भ्रमण करें. कार्यक्रम में पर्यटन व संस्कृति विभाग का प्रतिनिधित्सव कर रहे प्रमुख सचिव मुकेश कुमार मेश्राम ने थाईलैंडवासियों को उत्तर प्रदेश आने और प्रमुख बौद्ध स्थलों के दर्शन को आमंत्रित किया. उन्होंने प्रदेश सरकार के इन स्थलों पर हो रहे पर्यटन विकास के कार्यों के बारे में जानकारी दी. उत्तर प्रदेश स्थित बौद्ध धर्म से संबंधित विभिन्न जगहों पर निवेश के मौके और व्यवसाय संभावनाओं से जुड़ी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि भारत में हर वर्ष बड़ी संख्या में बौद्ध श्रद्धालु आते हैं. उत्तर प्रदेश सरकार का प्रयास है कि दुनिया को बौद्ध स्थलों के बारे में अधिक से अधिक जानकारी उपलब्ध कराई जाए. पर्यटन बढ़ने के साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे.

Read Also: गोमती नगर अपने पैसेंजर के स्वागत के लिए है तैयार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें