Loading election data...

UP Traffic Challan: योगी सरकार का बड़ा ऐलान, यूपी में वाहन चालान माफ, ऐसे उठाएं लाभ

UP Traffic Challan: शासन द्वारा इस संबंध में निर्देश सभी संभागीय परिवहन कार्यालयों में भेज दिए गए हैं. आदेश में कहा गया है कि न्‍यायालय में लंबित चालान की सूची प्राप्‍त कर ई चालान पोर्टल से इसे हटा दिया जाए.

By Radheshyam Kushwaha | June 9, 2023 2:35 PM

UP Traffic Challan: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. प्रदेश की योगी सरकार ने 2017 से 2021 तक वाहनों पर हुए लंबित चालान को निरस्‍त कर दिया है. इस फैसले से प्रदेश के लाखों वाहन मालिक राहत की सांस लेंगे. योगी सरकार का यह फरमान सभी तरह के वाहन पर लागू होगा. यह विभिन्न चालान अलग-अलग न्यायालयों में लंबित थे. बता दें कि परिवहन आयुक्त चंद्र भूषण सिंह ने निर्देश देते हुए सभी संभागीय परिवहन अधिकारियों को कहा कि न्यायालय में लंबित मुकदमों की सूची प्राप्त कर ई-चालान पोर्टल (E-Challan Portal) से डिलीट कर दिया जाए.

पुराने लंबित चालान निरस्त

शासन द्वारा इस संबंध में निर्देश सभी संभागीय परिवहन कार्यालयों में भेज दिए गए हैं. आदेश में कहा गया है कि न्‍यायालय में लंबित चालान की सूची प्राप्‍त कर ई चालान पोर्टल से इसे हटा दिया जाए. आदेश के अनुसार, एक जनवरी 2017 से 31 दिसंबर 2021 की अवधि में काटे गए चालानों को निरस्‍त किया जा रहा है. परिवहन आयुक्त ने बताया कि उत्तर प्रदेश अध्यादेश संख्या-2 जून 2023 के माध्यम से यह व्यवस्था लागू की गई है. पुराने लंबित चालान निरस्त करा दिए जाएं.

Up traffic challan: योगी सरकार का बड़ा ऐलान, यूपी में वाहन चालान माफ, ऐसे उठाएं लाभ 2
Also Read: बुलंदशहर के मंदिरों में मूर्तियां खंडित करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, 17 देव प्रतिमाएं की थीं खंडित घर बैठे जमा कर सकते हैं चालान

वहीं, इस अवधि के बाद वाले वाहन चालकों को घबराने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे ऑनलाइन ट्रैफिक चालान भर सकते हैं. यूपी ट्रैफिक पुलिस आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी एकत्रित कर सकते हैं. इसके लिए सिर्फ गाड़ी का नंबर पता होना चाहिए. खास बात यह है कि गलत चालान पर आप यहीं से शिकायत भी कर सकते हैं. हालांकि, वाहन का चालान कटने पर मोबाइल नंबर पर भी मैसेज जाता है.

Next Article

Exit mobile version