लखनऊः यूपी परिवहन निगम के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, अब इतना मिलेगा महंगाई भत्ता

लखनऊः उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम के कर्मचारियों के लिए योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. अब रोडवेज कर्मचारियों को महंगाई भत्ता बढ़कर मिलेगा. इसी के साथ परिवहन निगम कर्मचारियों को 28% महंगाई भत्ता भुगतान के रूप में दिया जाएगा.

By Prabhat Khabar News Desk | March 16, 2023 7:12 AM

लखनऊः उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम के 16000 कर्मचारियों के लिए योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. अब रोडवेज कर्मचारियों को महंगाई भत्ता बढ़कर मिलेगा. जी हां, यह फैसला एम्पावर्ड कमेटी की बैठक में लिया गया है. इसी के साथ परिवहन निगम कर्मचारियों को 28% महंगाई भत्ता भुगतान के रूप में दिया जाएगा. यानी कि 11 प्रतिशत डीए (DA) बढ़ाया दिया गया है.

अब 28 प्रतिशत होगा हो गया महंगाई भत्ता

एम्पावर्ड कमेटी की बैठक में लिए गए फैसले से अब रोडवेज कर्मचारियों को महंगाई भत्ता (DA) 28% हो गया है. यानी कि 11 प्रतिशत बढ़ाया गया है. जनवरी 2023 से आगे मिलने वाली सैलरी के साथ महंगाई भत्ता अब रोडवेज के अधिकारियों और कर्मचारियों के खाते में सीधे ट्रांसफर किया जाएगा. बता दें फैसले में करीब 16000 नियमित कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी होगा.

अभी तक मिल रहा था  17 प्रतिशत डीए

बता दें रोडवेज कर्मचारियों और अधिकारियों को अभी तक 17% महंगाई भत्ता (DA) मिल रहा था. ऐसे में इसे बढ़ाने की मांग बहुत समय से रोडवेज कर्मचारियों द्वारा की जा रही थी. हालांकि परिषद की ओर से राज्य कर्मचारियों को 38 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिए जाने की मांग की थी. जिसमें अब समिति ने 11% महंगाई भत्ता के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

अब वेतन में 2500 से 8000 बढ़ोतरी

योगी सरकार ने रोडवेज कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. अब महंगाई भत्ता बढ़ाकर 28 प्रतिशत कर दिया है. यह फैसला रोडवेज कर्मचारियों के लिए बहेद सराहानीय है. अब रोजवेज कर्मचारियों के वेतन में 2500 से बढ़कर 8000 रुपए तक प्रतिमा माह हो गई. सैलरी बढ़ने से रोडवेज के अधिकारी व कर्मचारी में बेहद खुश हैं.

Also Read: यूपी के मुख्तार अंसारी का सहयोगी बिहार के कैमूर से गिरफ्तार, कई मामलों में चल रहा था फरार
यूपी की पहली डबल डेकर एसी बस

आपको बताते चलें यूपी परिवहन निगम ने पहली डबल डेकर एसी बस की शुरुआत गोरखपुर से दिल्ली तक के लिए की है. बस रोजाना शाम 5:30 बजे से सोनौली से चलेगी 8:30 बजे तक गोरखपुर पहुंचेगी. इसके बाद लखनऊ से होते हुए अगले दिन सुबह 8:00 बजे दिल्ली पहुंचेगी. इस बस का किराया सोनौली से 2780 रुपये और गोरखपुर से दिल्ली तक 2450 रुपये है.

Next Article

Exit mobile version