10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP Vidhan Parishad Result : 11 सीटों में से छह सीटों पर बीजेपी ने लहराया परचम, सपा की झोली में तीन सीटें, दो सीटों पर निर्दलीय जीते

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लखनऊ खंड स्नातक का चुनाव परिणाम रविवार को घोषित कर दिया गया. लखनऊ खंड स्नातक क्षेत्र से बीजेपी के अवनीश कुमार सिंह ने जीत दर्ज की है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश विधान परिषद की सभी 11 सीटों में से बीजेपी के खाते में छह सीटें आयी हैं. वहीं, दो सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने कब्जा जमाया है. शेष तीन सीटें समाजवादी पार्टी की झोली में गयी है.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लखनऊ खंड स्नातक का चुनाव परिणाम रविवार को घोषित कर दिया गया. लखनऊ खंड स्नातक क्षेत्र से बीजेपी के अवनीश कुमार सिंह ने जीत दर्ज की है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश विधान परिषद की सभी 11 सीटों में से बीजेपी के खाते में छह सीटें आयी हैं. वहीं, दो सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने कब्जा जमाया है. शेष तीन सीटें समाजवादी पार्टी की झोली में गयी है.

निर्वाचन आयोग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश विधान परिषद स्नातक व शिक्षक क्षेत्र की सभी सीटों का चुनाव परिणाम रविवार को आ जाने से सीटों की तस्वीर स्पष्ट हो गयी है. लखनऊ खंड स्नातक क्षेत्र का चुनाव परिणाम रविवार को घोषित कर दिया गया. यहां से बीजेपी के अविनाश कुमार सिंह को जीत मिली है.

लखनऊ खंड स्नातक व शिक्षक क्षेत्र का चुनाव परिणाम आने के बाद सभी 11 सीटों में से बीजेपी को कुल छह सीटें मिली हैं. इनमें से आगरा खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के मानवेंद्र सिंह, मेरठ खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के दिनेश गोयल, लखनऊ खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के उमेश द्विवेदी, मेरठ खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के श्रीशचंद्र शर्मा, बरेली-मुरादाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के हरी सिंह ढिल्लो और लखनऊ खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के अवनीश कुमार सिंह ने जीत दर्ज की है.

वहीं, वाराणसी खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के आशुतोष सिन्हा, झांसी-इलाहाबाद खंड स्नातक क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के ही मानसिंह यादव और वाराणसी खंड शिक्षक क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के लाल बिहारी यादव ने जीत दर्ज की है. वहीं, शेष दो सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. इनमें आगरा खंड शिक्षक क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी आकाश अग्रवाल और गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने जीत दर्ज की है.

मालूम हो कि विधान परिषद की 11 सीटों के लिए मंगलवार को मतदान हुआ था. इनमें से छह खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र और पांच खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की हैं. विधान परिषद चुनाव में बीजेपी, समाजवादी पार्टी, कांग्रेस समेत कुल 199 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. चुनाव परिणाम आने के बाद 100 सदस्योंवाली यूपी विधान परिषद में सपा के 55 और बीजेपी के 25 सदस्य हो गये हैं. मालूम हो कि अब भी तीन सीटें रिक्त हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel