17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Chunav 2022 Live Updates: पहले फेज के मतदान के लिए 11 जिलों की 58 सीट तैयार, अब मतदाताओं का इंतजार

UP Election 2022 1st phase Polling Live Update: पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर वोटिंग आज है. इसमें पश्चिमी यूपी के 11 जिले हैं. पहले चरण में 2.28 करोड़ मतदाता 623 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. इनमें 73 महिला हैं. यहां पढ़ें यूपी चुनाव के पहले फेज की वोटिंग की हर लेटेस्ट अपडेट.

लाइव अपडेट

यूपी चुनाव के पहले चरण में कितनी सीटों पर वोटिंग?

  • मुजफ्फरनगर- 6

  • शामली- 3

  • मेरठ- 7

  • बागपत- 3

  • गाजियाबाद- 5

  • हापुड़- 3

  • गौतमबुद्ध नगर- 3

  • बुलंदशहर- 7

  • अलीगढ़- 7

  • मथुरा- 5

  • आगरा- 9

पहले चरण में कब से कब तक मतदान?

यूपी चुनाव के पहले चरण में सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होना है.

प्रथम चरण के मतदान से पहले सपा ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

पीएम मोदी के इंटरव्यू पर विपक्षियों को ऐतराज

पहले फेज के चुनाव से पहले पीएम मोदी के इंटरव्यू पर राजनीति गरमा गई. विपक्षी दलों ने पीएम मोदी के इंटरव्यू पर बीजेपी को घेरा है. कांग्रेस ने कहा है कि अब मन की बात को कोई नहीं सुनने वाला है.

बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा की अपील

पहले चरण की वोटिंग से पहले बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने यूपी के मतदाताओं से अपील की है. उन्होंने कहा है कि यूपी की जनता हक और अधिकार के लिए वोट करे. यूपी की जनता अपने मताधिकार का सही से उपयोग करें.

प्रयागराज से अमरनाथ मौर्या का पर्चा खारिज

प्रयागराज से अमरनाथ मौर्या का पर्चा खारिज हो गया है. रिटर्निंग ऑफिसर ने ऋचा सिंह को अधिकृत उम्मीदवार माना है. शहर पश्चिमी सीट पर बीजेपी प्रत्याशी सिद्धार्थ नाथ सिंह को ऋचा सिंह टक्कर देंगी.

सीएम योगी आदित्यनाथ का सहारनपुर दौरा कल

सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को सहारनपुर, बिजनौर और संभल के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सीएम योगी कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे. वो पीएम मोदी की जनसभा में भी शामिल हो जाएंगे.

PM Modi का पहले चरण से पहले सपा पर तंज

पीएम मोदी ने समाचार एजेंसी एएनआई को इंटरव्यू देते हुए कहा कि परिवारवादी पार्टियां लोकतंत्र की सबसे बड़ी दुश्मन है. जब परिवार ही सर्वोपरि होता है, परिवार को बचाओ, पार्टी बचे न बचे, देश बचे न बचे, ये जब होता है तो सबसे बड़ा नुकसान प्रतिभा को होता है. सार्वजनिक जीवन में जितनी अधिक प्रतिभा आए वो जरूरी है.

अलीगढ़ में सबसे ज्यादा सेंचुरियन मतदाता

अलीगढ़ में सबसे ज्यादा सेंचुरियन मतदाता हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक अलीगढ़ में 1,727 सेंचुरियन वोटर्स हैं. इनके लिए चुनाव आयोग ने खास इंतजाम किए हैं.

लखीमपुर खीरी मामले पर बोले पीएम नरेंद्र मोदी

लखीमपुर खीरी मामले पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट जो कमेटी बनाना चाहती थी, राज्य सरकार ने सहमति दी. जिस जज के नेतृत्व में जांच चाहती थी, सरकार ने सहमति दी. राज्य सरकार पारदर्शिता के साथ काम कर रही है तभी सुप्रीम कोर्ट की इच्छा के अनुसार सारे निर्णय करती है.

PM Modi की 10 फरवरी को सहारनपुर में रैली

पहले फेज की वोटिंग 10 फरवरी को है. दूसरी तरफ सेकेंड फेज के लिए पीएम नरेंद्र मोदी सहारनपुर में रैली करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी सहारनपुर जिले से सात विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों को संबोधित करेंगे.

UP News : कोरोना संकट को लेकर इंतजाम

  • मतदान केंद्रों पर थर्मल स्कैनर

  • हैंड सैनेटाइजर

  • ग्लव्स

  • फेस मास्क

  • फेस शील्ड

  • पीपीई किट

  • साबुन, पानी की व्यवस्था

मतदान के लिए जरूरी कागजात

  • आधार कार्ड

  • मनरेगा जॉब कार्ड

  • बैंक/डाकघर से जारी फोटोयुक्त पासबुक

  • श्रम मंत्रालय की स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड

  • ड्राइविंग लाइसेंस

  • पैन कार्ड

  • एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई का स्मार्ट कार्ड

  • भारतीय पासपोर्ट

  • फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज

  • केंद्र/राज्य सरकार से जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र

  • लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों की फोटोयुक्त पहचान पत्र

  • सांसदों/विधायकों/विधान परिषद् सदस्यों को जारी सरकारी पहचान पत्र

  • यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड

  • सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय का कार्ड

58 सीट पर पहले चरण में मतदान

नोएडा, दादरी, जेवर, सिंकदराबाद, बुलंदशहर, मेरठ कैंट, मेरठ, मेरठ साउथ, छपरौली, बरौत, बागपत, लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद, मोदी नगर, दौलाना, हापुड़, कैराना, थाना भवन, शामली, बुढ़ाना, छरतावल, पुरकाजी, मुजफ्फरनगर, खतौली, मीरापुर, सिवालखास, सरधना, हस्तीनापुर, किठौर, गढ़मुक्तेश्वर, सयाना, अनूपशहर, देबाई, शिकारपुर, खुर्जा, खैर, बरौली, अतरौली, छर्रा, कोइल, अलीगढ़, इगलास, छाता, मंत, गोवर्धन, मथुरा, बलदेव, एतमादपुर, आगरा कैंट, आगरा साउथ, आगरा नॉर्थ, आगरा रूरल, फतेहपुर सीकरी, फतेहाबाद और बाह.

UP Chunav के पहले फेज में 9 VIP

  • मृगांका सिंह (बीजेपी)- कैराना

  • सुरेश राणा (बीजेपी)- थानाभवन

  • संगीत सोम (बीजेपी)- सरधना

  • पंकज सिंह (बीजेपी)- नोएडा

  • पंखुड़ी पाठक (कांग्रेस)- नोएडा

  • अवतार सिंह भड़ाना (रालोद)- जेवर

  • संदीप सिंह (बीजेपी)- अतरौली

  • श्रीकांत शर्मा (बीजेपी)- मथुरा

  • बेबी रानी मौर्या (बीजेपी)- आगरा रूरल

First Phase में सबसे ज्यादा कांग्रेस उम्मीदवार

पहले चरण में सपा के 28, रालोद के 29, बीजेपी के 57, कांग्रेस के 58, बसपा के 56 और आप के 52 प्रत्याशी मैदान में हैं. कैराना, बागपत, सरधना, हस्तिनापुर, लोनी, साहिबाबाद, नोएडा हॉट सीट बनी हुई हैं.

UP Chunav: पहले फेज में मतदाताओं की संख्या

  • कुल मतदाता- 2.28 करोड़

  • पुरुष- 1.24 करोड़

  • महिला- 1.04 करोड़

  • थर्ड जेंडर- 1,448

पहले चरण में कुल 2.28 करोड़ मतदाता

पहले चरण में 2.28 करोड़ मतदाता कुल 623 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. इनमें 73 महिला प्रत्याशी भी मैदान में हैं.

पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर वोटिंग

UP Chunav First Phase Voting Live Updates: उत्तर प्रदेश में पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी को है. सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर वोटिंग होगी. इसमें पश्चिमी यूपी के 11 जिले शामिल हैं. इनमें मेरठ, मथुरा, अलीगढ़, गौतमबुद्धनगर, हापुड़, बागपत, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, शामली, गाजियाबाद और आगरा की 58 सीटें शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें