UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना शुक्रवार को जारी होगी. इसी के साथ नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत हो जाएगी. तीन दिन नामांकन प्रक्रिया बाधित रहेगी. इसकी वजह 22 और 23 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का होना है. उम्मीदवारों को नामांकन दाखिल करने के लिए केवल पांच दिन का समय मिलेगा.
दूसरे चरण में 9 जिलों की 55 विधानसभा सीटों पर नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो जाएगी. इस चरण में दो करोड़ एक लाख 42 हजार 441 मतदाता 14 फरवरी को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
Also Read: UP Chunav 2022: सात चरणों में होगा मतदान, जानें मुख्य चुनाव आयुक्त के प्रेस कॉन्फ्रेंस की 10 बड़ी बातें
दूसरे चरण में नौ जिलों में मतदान होगा. इसमें सहारनपुर, संभल, मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा, बदायूं, शाहजहांपुर, रामपुर और बरेली जिला शामिल है.
Also Read: UP Election 2022: प्रयागराज मण्डल के चार जिलों की 28 विधानसभा सीट पर चौथे और पांचवे चरण में होगा मतदान
दूसरे चरण में 55 विधानसभा सीट हैं. इनके नाम बेहट, नकुड़, सहारनपुर नगर, सहारनपुर, देवबंद, रामपुर, मनिहारान (सुरक्षित), गंगोह, नजीबाबाद, नगीना (सुरक्षित), बिजनौर, चांदपुर, नूरपुर, कांठ, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद देहात मुरादाबाद नगर, कुंदरकी, बिलारी, चंदौसी (सुरक्षित), मिलक (सुरक्षित), नौगवां सादात, भोजीपुरा, नवाबगंज, फतेहपुर (सुरक्षित), बिठारी चैनपुर, बरेली, बरेली कैंट, ददरौल, अमरोहा, हसनपुर, गुन्नौर, बिसौली (सुरक्षित), सहसवान, बिल्सी (सुरक्षित), आंवला, कटरा, जलालाबाद, तिलहर, पुवाया (सुरक्षित), शाहजहांपुर, असमौली, सम्भल, स्वार, चमरउवा, बिलासपुर, रामपुर, बदायूं, शेखपुर, दातागंज, बहेड़ी और मीरगंज हैं.
उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव सम्पन्न होगा. पहले चरण में 10 फरवरी, दूसरे चरण में 14 फरवरी, तीसरे चरण में 20 फरवरी, चौथे चरण में 23 फरवरी, पांचवें चरण में 27 फरवरी, छठे चरण में तीन मार्च और सातवें चरण में सात मार्च को मतदान होगा. मतगणना 10 मार्च को होगी.
Posted By: Achyut Kumar