21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Vidhansabha Satra: सीएम योगी आदित्यनाथ ने शिवपाल यादव पर फिर कसा तंज, जानें चाचा ने क्या किया पलटवार

UP Vidhansabha Satra: यूपी विधानसभा सत्र के दूसरे दिन सवाल-जवाब के बीच हल्के-फुल्के क्षण भी आए. सीएम योगी और शिवपाल यादव के बीच हुई वार्ता पर सदन में जमकर ठहाके लगे.

लखनऊ: सीएम योगी विधानसभा सत्र (UP Vidhansabha Satra) में अपने भाषण के बीच में अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव के रिश्तों को लेकर चुटकी लेते रहते हैं. यूपी विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को भी सीएम योगी आदित्यनाथ समाजवादी पार्टी के शिवपाल सिंह यादव पर तंज कस दिया. इस पूरा सदन भी हंसने लगा. हालांकि शिवपाल यादव ने भी सीएम को नहीं छोड़ा और उसी अंदाज में अपना जवाब दिया.

सीएम ने कहा चाचा बेचारा ऐसे ही मार खाता है

विधानसभा सत्र के दूसरे दिन सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय (Mata Prasad Pandey) को नेता प्रतिपक्ष बनने की बधाई दी. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि आपने चाचा को गच्चा दे ही दिया. चाचा बेचारा हमेशा ही ऐसे ही मार खाता है, उनकी नियति ही ऐसी है क्योंकि भतीजा हमेशा भयभीत रहता है. सीएम की इस बात पर सदन में बैठे सभी सदस्य हंसने लगे. हालांकि सीएम की बात का शिवपाल सिंह यादव ने तुरंत जवाब नहीं दिया. इसके बाद सीएम ने अपना संबोधन जारी रखा.

सीएम से कहा गच्चा तो आपने भी दिया

सीएम का संबोधन खत्म होने के बाद शिवपाल यादव (Shivpal Singh Yadav) अपने स्थान से खड़े हुए और विधानसभा अध्यक्ष से कुछ कहने की अनुमति मांगी. उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ को जवाब देते हुए कहा कि हमें गच्चा नहीं मिला. हम लोग समाजवादी हैं. शिवपाल सिंह यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ से कहा कि तीन वर्ष आपके संपर्क में भी रहा, तो गच्चा आपने भी दिया. जब आपने गच्चा दिया तो उत्तर प्रदेश इस चुनाव बहुत पीछे चला गया और समाजवादी पार्टी आगे चले गई. आप देख लेना 2027 में समाजवादी पार्टी फिर से हरा देगी और आपके डिप्टी सीएम हैं, वो आपको फिर गच्चा देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें