21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Vidhansabha Satra: विधानसभा में बोले सीएम योगी आदित्यनाथ, यूपी की अर्थव्यवस्था देश में दूसरे स्थान पर

UP Vidhansabha Satra: यूपी विधानसभा सत्र का गुरुवार को चौथा दिन है. विपक्ष ने सदन में जमकर नारेबाजी की. इससे कई बार असहज स्थिति पैदा हुई. दोपहर बाद सीएम योगी आदित्यनाथ सदन को संबोधित कर रहे हैं.

लखनऊ: यूपी विधानसभा सत्र (UP Vidhansabha Satra) के चौथे दिन सीएम योगी ने सदन को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है. प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर हुए हैं. इसी का परिणाम है कि आज उत्तर प्रदेश देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. यहां प्रति व्यक्ति आय बढ़ी है. यूपी अब निवेशकों की पहली पसंद बन गया है. यही नहीं यूपी देश की अर्थव्यवस्था को विश्व की तीसरी बड़ी अर्थ व्यवस्था बनाने में महत्वूपर्ण योगदान करेगा.

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया

सीएम योगी ने सदन में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पंक्तियों ‘आदमी को चाहिए कि वह जूझे परिस्थितियों से लड़े,एक स्वप्न टूटे तो दूसरा गढ़े’ से हमने सदैव प्रेरणा ली है. उत्तर प्रदेश के लिए जो स्वप्न बनाए गए थे…उन्हीं को साकार रूप प्रदान के लिए सरकार ने अपने बजट के दायरे को बढ़ाया है.

सीएम योगी के संबोधन की खास बातें

  • वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के लक्ष्य की पूर्ति के लिए लाया गया 12 हजार 209 करोड़ का अनुपूरक बजट
  • पीएम मोदी के संकल्प को साकार करने के लिए बढ़ाया गया बजट का आकार
  • यूपी रेवेन्यू सरप्लस स्टेट बना, अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति हम खुद करने में सक्षम हुए
  • मुख्य बजट की 44 फीसदी धनराशि हो चुकी है जारी, 20 फीसदी खर्च भी हुआ है
  • वित्तीय वर्ष 2024-25 के मूल बजट का आकार हो गया है साढ़े सात लाख करोड़ रुपए
  • 2015-16 के बजट के आकार से दोगुना हो चुका है प्रदेश का बजट
  • 11 विभाग के माध्यम से 196 योजना के लिए 70 हजार करोड़ रुपए का डीबीटी के जरिए हुआ हस्तांतरण
  • भारतीय रिजर्व बैंक की व्यवस्था के अनुरूप हम वित्तीय अनुशासन बनाए रखने में कामयाब हुए

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें