UP Weather: यूपी में दो दिन भारी बारिश का अलर्ट, कई जिलों में वज्रपात की संभावना

UP Weather: मौसम विभाग ने यूपी के 39 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. दो दिन से लगातार आसमान में बादल छाए हैं.

By Amit Yadav | June 30, 2024 2:20 PM
an image

लखनऊ: यूपी में मानसून पूरी तरह से एक्टिव हो गया है. आसमान में बादल का डेरा है. रविवार को 39 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है. पश्चिम उत्तर प्रदेश, मध्य यूपी के शहरों में तेज बारिश की संभावना है. कई जिलों में बिजली गिरने का भी अनुमान है.

यहां के लिए ऑरेंज एलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार कौशांबी, प्रयागराजज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, फतेहपुर, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, सतं रविदास नगर, आजमगढ़ बलिया, मऊ, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, सतं कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, मथुरा, आगरा, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

यहां येलो अलर्ट

बस्ती, गोंडा, सीतापुर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, बांदा, चित्रकूट, मेरठ, शामली, मुजफ्फर नगर, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़, हाथरस, फिरोजाबाद, अमरोहा, शाहजहांपुर

यहां हो सकता है वज्रपात

मौसम विभाग ने कई जिलों में वज्रपात की संभावना भी जताई है. इनमें सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, संतय रविदास नगर, मऊ, बलिया, मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, आगरा, फिरोजाबाद जिले शामिल हैं. मौसम विभाग ने लोगों को बारिश के दौरान घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है.

Exit mobile version