UP Weather: यूपी में घना हुआ कोहरा, आज बारिश से मौसम बदलने के आसार, दिसंबर से कड़ाके की ठंड के लिए रहें तैयार
UP Weather Today: आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के मुताबिक नवंबर में सामान्य तौर पर मौसम शुष्क रहने के बाद अब दिसंबर में शीत लहर अपना असर दिखाएगी. सोमवार को पूरे उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. 28 और 29 नवंबर को मौसम सामान्य तौर पर शुष्क बना रहेगा
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश के मौसम में अब ठंड का असर पहले की अपेक्षा कहीं ज्यादा नजर आने लगा है. सोमवार को कार्तिक का महीना समाप्त हो रहा है और मौसम ने पूरी तरह से करवट ले ली है. राजधानी लखनऊ सहित अधिकांश जनपदों में सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई. इस वजह से बाहर निकालने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वहीं अब ओस गिरने में भी इजाफा हुआ है. पारे में गिरावट के साथ ही मौसम विभाग ने बूंदाबादी की भी संभावना जताई है. मौसम के बदले अंदाज की वजह से बीते दो हफ्तों में रात का तापमान करीब 6 डिग्री सेल्सियस तक नीचे चला गया है. वहीं दिन और रात के तापमान में औसत से ज्यादा गिरावट देखने को मिली है. देर रात के बाद गलन में इजाफा दर्ज किया जा रहा है. पश्चिमी यूपी सहित पूर्वांचल के कई शहरों में सुबह की शुरुआत घने कोहरे से होने लगी है. इस वजह से वाहन चलाने वालों को काफी दिक्कत भी हुई. मौसम के करवट लेने के साथ ही लोगों ने गरम कपड़े निकाल लिए हैं. इस बीच हवा की गुणवत्ता में मामूली सुधार दर्ज किया गया है. प्रदूषण का स्तर थोड़ा कम हुआ है. हालांकि हवा की सेहत अब भी बेहद खराब स्थिति में है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक बारिश होने की स्थिति में प्रदूषण से राहत मिल सकती है. वायु में जो हानिकारक तत्व मौजूद हैं, बारिश होने से उनमें कमी दर्ज की जा सकती है.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के मुताबिक नवंबर में सामान्य तौर पर मौसम शुष्क रहने के बाद अब दिसंबर में शीत लहर अपना असर दिखाएगी. सोमवार को पूरे उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. प्रदेश में 28 और 29 नवंबर को मौसम सामान्य तौर पर शुष्क बना रहेगा और सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. 30 नवंबर को भी मौसम शुष्क बना रहेगा. 30 नवंबर से एक ताजा कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है. दिसंबर के पहले सप्ताह में सामान्य तौर पर मौसम शुष्क रहेगा. लेकिन, शीतलहर आने वाले दिनों में और ज्यादा असर दिखाएगी.
Also Read: देव दीपावली पर आज क्रूज से 70 देशों के राजदूत देखेंगे काशी का अद्भुत नजारा, 60 घाटों पर एक साथ होगी गंगा आरती
प्रदूषण में मामूली गिरावट, हवा अभी भी बनी हुई है जहरीली
मौसम विभाग के बारिश के अलर्ट के बीच आज एक्यूआई में भी मामूली कमी दर्ज की गई है. नोएडा सेक्टर 62 में सोमवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 343 रहा, ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क-5 में एक्यूआई 364, गाजियाबाद लोनी में 376 एक्यूआई दर्ज किया गया, जो बीते दिनों के मुकाबले कम तो है. लेकिन, हवा की गुणवत्ता आज भी बेहद खराब श्रेणी में बनी हुई है.
इन जिलों में बारिश की संभावना
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक प्रदेश में सोमवार को बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, इलाहाबाद में गरज के साथ बारिश की बौछारें पड़ सकती हैं. बारिश से हवा में प्रदूषण के स्तर में भी कमी आएगी.
न्यूनतम तापमान 9 डिग्री तक पहुंचा
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. इसके बाद धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना हैं. प्रदेश में इन दिनों अधिकतम तापमान 30 डिग्री से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. लखनऊ में रविवार को अधिकतम तापमान 28.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सबसे ज्यादा ठंड कानपुर नगर और बरेली में रही. यहां न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री तक पहुंच गया. फिलहाल मौसम इसी तरह के रहने के आसार हैं.