Loading election data...

UP Weather AQI Today: यूपी में अब इस दिन से कड़ाके की सर्दी दिखाएगी असर, नोएडा-गाजियाबाद में हवा का बुरा हाल

UP Weather AQI Today: आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक नवंबर की शुरुआत के साथ ही उत्तर प्रदेश में मौसम में ठंड ने दस्तक दे दी थी. वहीं अब धीरे-धीरे तापमान में गिरावट देखी जा रही है. फिलहाल राज्य के ज्यादातर इलाकों में इन दिनों दोपहर के समय जहां धूप के कारण थोड़ी राहत है.

By Sanjay Singh | November 19, 2023 10:02 AM
an image

UP Weather AQI Today: उत्तर प्रदेश में हवा अभी भी जहरीली बनी हुई है. कई शहरों में प्रदूषण का स्तर लगातार चिंताजनक है और लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खासतौर से सांस की समस्या से जूझ रहे लोगों की दिक्कतें काफी बढ़ गई हैं. विभिन्न शहरों में प्रदूषण का दायरा बढ़ता जा रहा है. सूक्ष्म धूल कणों के साथ कार्बन मोनोऑक्साइड की मात्रा अधिक होने से लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. यूपी के सभी प्रमुख शहरों का प्रदूषण को लेकर बुरा हाल है. राजधानी लखनऊ, कानपुर, बरेली, आगरा सहित राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे एनसीआर के इलाकों में कहीं भी एक्यूआई की स्थिति बेहतर नहीं है. नोएडा और ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई अभी भी 200 पर बना हुआ है. इसके अलावा गाजियाबाद और मेरठ में 300 के पार की स्थिति है. इस बीच आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक अब न्यूनतम तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है. निचला पारा सामान्य से एक डिग्री कम हो गया है. 20 नवंबर से माइनस में जाने के आसार हैं. इसके बाद कड़ाके की सर्दी अपना असर दिखाना शुरू करेगी और दिसंबर तक शीतहर का प्रकोप अपने चरम पर होगा.

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक फिलहाल अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम होकर 27.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान अभी सामान्य से एक डिग्री अधिक होकर 13.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. मौसम में आर्द्रता का अधिकतम प्रतिशत 91 दर्ज किया गया है. आने वाले दिनों में दिन का तापमान स्थिर रह सकता है लेकिन निचले तापमान में गिरावट की संभावना है. 20 नवंबर से यह 13 डिग्री या इससे भी कम रह सकता है, जबकि 25 नवंबर तक रात का पार 11 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. ऐसे में कड़ाके की सर्दी शुरू होने की संभावना है.

Also Read: Gorakhpur News: खरना संपन्न, आज अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगी व्रती महिलाएं, घाटों पर गूंज रहे छठ गीत
दिन में धूप से मिल रही राहत

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक नवंबर की शुरुआत के साथ ही उत्तर प्रदेश में मौसम में ठंड ने दस्तक दे दी थी. वहीं अब धीरे-धीरे तापमान में गिरावट देखी जा रही है. फिलहाल राज्य के ज्यादातर इलाकों में इन दिनों दोपहर के समय जहां धूप के कारण थोड़ी राहत है, वहीं सुबह और शाम के वक्त में तापमान में गिरवाट के साथ मौसम काफी सर्द हो जा रहा है. वहीं मौसम विभाग की बात करें तो आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट देखी जाएगी. मौसम विभाग के अनुसार अभी उत्तर प्रदेश में आने वाले कुछ दिनों में मौसम में ठंड के बढ़ने की संभावना जताई गई है.

लखनऊ से लेकर गाजियाबाद-नोएडा का बुरा हाल

राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां सुबह के समय गोमतीनगर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 154 दर्ज किया गया. जो की मॉडरेट स्थिति में बना हुआ है. वहीं लालबाग इलाके में हवा की खराब श्रेणी 226 एयर क्वालिटी इंडेक्स दर्ज हुआ. फिलहाल मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में इन दिनों अधिकतम तापमान 26 डिग्री से 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12-15 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है, जिसमें आने वाले दिनों में और गिरावट देखी जा सकती है.

ठंड बढ़ने के साथ चल रही सर्द हवाओं के कारण एक बार दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में वायु प्रदूषण में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. इसके कारण नोएडा और गाजियाबाद का एक्यूआई खराब श्रेणी में आ गया है. नोएडा के सेक्टर 116 में रविवार सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स 292 दर्ज किया गया, जो की हवा की खराब श्रेणी की गुणवत्ता को दर्शाता है. वहीं गाजियाबाद के लोनी इलाके में एक्यूआई 304 के पार पहुंच गया है. जो की बेहद खराब हवा की गुणवत्ता की श्रेणी है. इसके साथ ही वसुंधरा इलाके में एक्यूआई लेवल सुबह के समय 263 पर बना हुआ है.

Exit mobile version