UP Weather: यूपी के ज्यादातर इलाकों में बादल छाए, झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहावना
UP Weather: यूपी में मानसून एक्टिव हो गया है. बादलों ने भी आसमान में डेरा जमा लिया है. राजधानी के कई इलाकों में बारिश ने गर्मी से राहत दी है.
लखनऊ: घनघोर गर्मी (UP Weather) के बाद आसमान में छाए बादलों और कई इलाकों में बारिश से यूपी के लोगों को राहत मिली है. गुरुवार को प्रदेश के कई इलाकों में बारिश का अनुमान लगाया गया है. मौसम विभाग के अनुसार राजधानी लखनऊ सहित बुंदेलखंड के कई इलाकों में बारिश हो सकती है. बुंदेलखंड में मानसून ने 48 घंटे पहले अपनी दस्तक दी थी. कई इलाकों में वहां झमाझम बारिश हुई थी. लेकिन मानसून पूरी तरह से एक्टिव होने की संभावना गुरुवार से है.
इन इलाकों में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग (UP Weather) ने देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावसती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर व आसपास के इलाकों में बादल गरजने और बिजली गिरने का अनुमान जताया है.
यहां है भारी बारिश का यलो अलर्ट
मौसम विभाग (UP Weather) ने देवरियां, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है.