UP Weather: यूपी में चरम पर पहुंची शीतलहर, कोहरे से जनजीवन प्रभावित, 1 और 2 जनवरी को बारिश से बढ़ेगी कंपकंपी

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक प्रदेश में शुक्रवार को घना कोहरा एक बार फिर अपना असर दिखाएगा. 30 और 31 दिसंबर को भी पूरे प्रदेश में घने कोहरे का प्रभाव जारी रहेगा. इस वजह से जनजीवन प्रभावित हो सकता है. इसके अलावा 31 दिसंबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.

By Sanjay Singh | December 29, 2023 7:47 AM
an image

UP Weather Update: उत्तर भारत कड़ाके की ठंड से जूझ रहा है. उत्तर प्रदेश में ठंड के प्रकोप के साथ कोहरे का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. पूरे प्रदेश को कोहरे की चादर ने ढक लिया है, जिसकी वजह से परिवहन निगम की बसों के पहिये जहां जाम हो गए हैं, वाहन रेंगकर चल रहे हैं और ट्रेनों पर काफी असर पड़ा है, वहीं हवाई यातायात भी काफी प्रभावित हुआ है. लखनऊ सहित अन्य शहरों में शुक्रवार सुबह भी कोहरे और शीतलहर से हाड़ कंपा देने वाली ठंड में जिंदगी ठिठुरती हुई नजर आयी. कई जगह गुनगुनी धूप निकल रही है. लेकिन, ठंड के कोप के आगे सूर्यदेव का यह प्रयास नाकाफी नजर आ रहा है. प्रदेश में कई जगह विजिबिलिटी शून्य पर पहुंच गई है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आने वाले दिनों में पहाड़ों पर बर्फबारी की वजह से गलन में इजाफा होगा. प्रदेश में नए साल के पहले दिन तक घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है.


इन जनपदों में घने कोहरे का अलर्ट जारी

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ ने आगरा, अलीगढ़, औरैया, बदायूं, बागपत, बांदा, बुलंदशहर, चित्रकूट, एटा, इटावा, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हमीरपुर, हापुड़, हरदोई, हाथरस, जालौन, झांसी, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर और कासगंज में घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है.

पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में सर्दी-गलन का असर

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक मौसम में पश्चिमी विक्षोभ का असर बना हुआ है और इसके कारण नमी की अधिकता है और हवा भारी हुई है. इसी का नतीजा है कि घना कोहरा छाया हुआ है. अभी ये सिलसिला जारी रहेगा. कहीं कहीं दृश्यता शून्य पर होने की संभावना है. प्रदेश में पूर्वांचल से लेकर पश्चिमी यूपी और अन्य क्षेत्रों में बढ़ती सर्दी के चलते तापमान में गिरावट आ रही है और दिन रात दोनों सर्द हो रहे हैं. प्रदेश में कई जगह सर्दी के चलते देर शाम से ही सड़कों पर सन्नाटा छा रहा है और बाजारों में भी रौनक कम दिखाई दे रही है. शाम के समय हवा के चलने से सर्दी का असर ज्यादा प्रभावी है. हाड़ कंपा देने वाली ठंड से अभी राहत के आसार नहीं दिख रहे है. कोहरे के साथ चल रही शीतलहर से मौसम और भी सर्द हो गया है. प्रदेश में गुरुवार को बरेली, मुरादाबाद, मेरठ सहित कई जनपदों में इस सीजन का सबसे सर्द दिन रिकॉर्ड किया गया.

30 जनवरी को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण बारिश के आसार

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 30 दिसंबर को एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिससे कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है. आने वाले दिनों में मौसम शुष्क बना रहेगा. लेकिन, जनवरी के प्रथम सप्ताह में भी कोहरा छाए रहने व ठंड में इजाफा हो सकता है.

1 और 2 जनवरी को बारिश से बदलेगा मौसम

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक प्रदेश में शुक्रवार को घना कोहरा एक बार फिर अपना असर दिखाएगा. 30 और 31 दिसंबर को भी पूरे प्रदेश में घने कोहरे का प्रभाव जारी रहेगा. इस वजह से जनजीवन प्रभावित हो सकता है. इसके अलावा 31 दिसंबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है, वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थान पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. नए साल के पहले दिन 1 जनवरी 2024 को पूरे प्रदेश में एक या दो स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बारिश के आसार हैं. इसके अलावा घना कोहरा छाया रहेगा. वहीं 2 जनवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा जबकि पूर्वांचल में बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं. इस दिन मौसम में कोहरे का असर को लेकर फिलहाल कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. वहीं 3 दिसंबर को प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट होने के बाद धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री सेल्सियस का इजाफा देखने को मिल सकता है. अगली चार दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने के आसार नहीं हैं.

Exit mobile version