18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Weather: यूपी में अभी 3 दिन छाएगा घना कोहरा, पश्चिमी विक्षोभ से बढ़ेगी गलन, कोल्ड-डे का अलर्ट

उत्तर प्रदेश में ठंड के प्रकोप के साथ कोहरे का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. नए साल के चढते दिन के साथ धूप खिलने के आसार हैं मगर सुबह कोहरे में लिपटी रहेगी. मौसम विभाग ने कोल्ड डे की स्थिति को लेकर आज अलर्ट जारी किया है. सोमवार को हवा में गलन बढने की संभावना जताई जा रही है.

UP Weather Update: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का प्रकोप लगातार जारी है. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh Weather) में ठंड के प्रकोप के साथ कोहरे (Fog) का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. नए साल के चढते दिन के साथ धूप खिलने के आसार हैं मगर सुबह कोहरे में लिपटी रहेगी. प्रदेश के कुछ जिलों में तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. मौसम विभाग (Weather Department) ने कोल्ड डे (Cold Day) की स्थिति को लेकर आज अलर्ट (Alert) जारी किया है. सोमवार को हवा में गलन (Melting) बढने की संभावना जताई जा रही है. मौसम वैज्ञानिक (Meteorologist) अतुल कुमार सिंह (Atul Kumar Singh) और मोहमद दानिश (Mohammed Danish) के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) की वजह से फिलहाल गलन बनी रहेगी. साल के अंतिम दिन रविवार को कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा. लखनऊ में सुबह धूप खिली मगर शाम होते ही गलन बढ़ गई. रविवार को कोहरे का असर कुछ कम रहा. कानपुर में विजिबिलिटी 50 मीटर से कम तो वहीं झांसी में 40 मीटर से कम रही. कई अन्य इलाकों में विजिबिलिटी 100 से 200 मीटर तक रही. सबसे कम न्यूनतम तापमान 6.5 नजीबाबाद का रहा. दिन का सबसे कम तापमान 12.8 मुजफ्फरनगर में रिकॉर्ड हुआ है.

Also Read: यूपी में कड़ाके की ठंड में बेसहारा बुजुर्गों को वृद्धाश्रमों तक पहुंचाने में करें मदद, योगी सरकार का निर्देश
इन वजहों से होता है कोल्ड डे

कोल्ड-डे तब होता है जब न्यूनतम तापमान सामान्य से 10 डिग्री कम और अधिकतम तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री कम होता है. जब दिन का तापमान 6.4 डिग्री या उससे कम हो तो कोल्ड डे होता है. यदि अधिकतम तापमान सामान्य से 5.5 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे गिरता है, तो इसे गंभीर कोल्ड डे के रूप में मौसम विभाग दर्ज करता है.

इन जिलों में है घने कोहरे का आरेंज अलर्ट

श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल एवं आसपास इलाकों में घना कुहरा छाये रहने की संभावना है.

इन जिलों में है मध्यम स्तर के कोहरे का येलो अलर्ट

आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, कासगंज, बदायूं एवं आसपास इलाकों में कुहरा होने के आसार हैं.

इन इलाकों में शीत दिवस रहने के आसार

बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास इलाकों में शीत दिन होने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें