UP Weather Forecast: मौसम के इस बार कई रूप देखने को मिल रहे हैं. पहाड़ों से लेकर मैदान तक मौसम का अंदाज इस बार पूरी तरह अलग है. कहीं बर्फबारी हो रही है तो कहीं चिलचिलाती धूप से लोग बेहाल हैं. उत्तर प्रदेश में अप्रैल का महीना गर्मी के लिहाज से बेहद बेहाल करना वाला साबित हुआ है. लू के थपेड़ों ने प्रदेश के अधिकांश हिस्सों को अपनी चपेट में ले लिया और अधिकतम पारा लगभग 45 डिग्री पहुंचने के करीब है. इस बीच पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से कुछ जगह हल्की बारिश हुई, वहीं हवाओं के चलने का भी मौसम पर असर पड़ा है.
इस बीच पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश के कुछ हिस्सों में मौसम में बदलाव देखने को मिला है. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक प्रदेश में शुक्रवार को लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर और मेरठ में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वहीं आगरा, बरेली, गाजियाबाद और नोएडा में आसमान साफ रहेगा.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तरी पाकिस्तान और उससे सटे पंजाब पर बना हुआ है. एक पश्चिमी विक्षोभ ट्रफ के रूप में देखा जा रहा है. वहीं एक ट्रफ तेलंगाना से दक्षिण तमिलनाडु तक बनी हुई है. पूर्वी बांग्लादेश से उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक एक ट्रफ रेखा चल रही है. मौसम में इस परिवर्तन का प्रदेश के तापमान पर भी असर देखने को मिलेगा. मौसम में बदलाव के कारण प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश, गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ीं. वहीं राज्य के पूर्वी हिस्सों में कुछ स्थानों पर गर्मी का प्रकोप देखने को मिला. आगरा और मेरठ मंडल में दिन के तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई, जबकि प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में तापमान में बहुत बड़ा बदलाव नहीं देखा गया.
Also Read: UP: अब्दुल्ला आजम की विधानसभा सदस्यता मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, HC के फैसले को दी है चुनौती
प्रदेश के प्रमुख शहरों में आज लखनऊ में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री, आगरा में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 39 डिग्री, कानपुर में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 39 डिग्री, प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 41 डिग्री, वाराणसी में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 42 डिग्री, बरेली में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री, गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 40 डिग्री, मेरठ में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री, गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री और नोएडा में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री रहने की संभावना है.