UP Weather Forecast: यूपी में लू के थपेड़ों से बाहर निकलना हुआ मुश्किल, कुछ हिस्सों में बारिश से मिलेगी राहत
UP Weather Forecast: राजधानी लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार सुबह आसमान साफ रहा. प्रदेश में बाराबंकी, अयोध्या, उन्नाव, कानपुर, आगरा, बरेली, झांसी, मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, गाजियाबाद और नोएडा सहित अन्य प्रमुख शहरों में भी सुबह की शुरुआत शुष्क मौसम से हुई.
UP Weather Forecast: उत्तर प्रदेश में मौसम के लिहाज से अप्रैल का महीना अभी तक तपिश वाला साबित हुआ है. मार्च के अंतिम सप्ताह और इस महीने की शुरुआत में जहां बारिश से लोगों को राहत मिली थी. वहीं इसके बाद अप्रैल में राज्य के अधिकांश हिस्सों में भयंकर गर्मी के हालात हैं. लू के थपेड़े दिन में लोगों का बाहर निकलना मुश्किल कर रहे हैं. मंगलवार को भी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.
मंगलवार को भी देखने को मिलेगा लू का कहर
राजधानी लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार सुबह आसमान साफ रहा. प्रदेश में बाराबंकी, अयोध्या, उन्नाव, कानपुर, आगरा, बरेली, झांसी, मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, गाजियाबाद और नोएडा सहित अन्य प्रमुख शहरों में भी सुबह की शुरुआत शुष्क मौसम से हुई. राजधान लखनऊ में मंगलवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सिसय रहने का अनुमान है. प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आज लू चलने की संभावना है.
यहां बना चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और आस-पास के इलाकों में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. वहीं एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तरी पाकिस्तान और उससे सटे पंजाब के हिस्सों पर सक्रिय है. साथ ही एक ट्रफ मध्य महाराष्ट्र से तमिलनाडु तक जा रही है. पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर पर बना हुआ है. इन परिस्थितियों का असर मौसम में साफ देखने को मिल रहा है.
Also Read: Lucknow Weather Update Video: लखनऊ में लू करेगी बेहाल, गर्मी के सितम के बीच कब होगी बारिश, जानें शहरों का मौसम
प्रयागराज सबसे गर्म, मुजफ्फरनगर सबसे ठंडा इलाका
प्रदेश में बीते चौबीस घंटे में प्रयागराज में सबसे ज्यादा गर्मी का असर देखा गया. यहां अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस और मुजफ्फरनगर में सबसे कम 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
19 और 20 अप्रैल को बारिश के आसार
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर प्रदेश के तापमान में देखने को मिल रहा है. 19 अप्रैल से उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में बारिश और आंधी शुरू हो सकती है. 19 और 20 अप्रैल के बीच प्रदेश के उत्तर-पश्चिम हिस्से में बारिश, गरज चमक के साथ छीटें पड़ने की संभावना है. देश के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान में काफी गिरावट आने की उम्मीद है. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मामूली गिरावट दर्ज की जा सकती है. इसके बाद उत्तर प्रदेश में मौसम साफ होने लगेगा. पश्चिमी हिमालय में 18 से 19 अप्रैल के बीच भारी बारिश की संभावना के बीच मौसम वैज्ञानिकों ने पहाड़ी स्थलों की ओर जाने वाले पर्यटकों से सावधानी बरतने की अपील की है.
यूपी के प्रमुख शहरों में मंगलवार को मौसम का हाल
प्रदेश के प्रमुख शहरों में आज लखनऊ में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 41 डिग्री, आगरा में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 42 डिग्री, कानपुर में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 41 डिग्री, प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 45 डिग्री, वाराणसी में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 43 डिग्री, बरेली में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री और अधिकतम तापमान 41 डिग्री, मेरठ में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री और अधिकतम तापमान 41 डिग्री, गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 40 डिग्री और नोएडा में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री और अधिकतम तापमान 41 डिग्री रहने की संभावना है.