UP Weather Forecast: उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है. अप्रैल के महीने में ही यूपी लू की चपेट में आ गया है. मौसम के तल्ख तेवर के कारण दोपहर में आसमान से आग बरस रही है और बाहर निकलने वाले लोग काफी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. इसके साथ ही बीमारियों में भी इजाफा हुआ है. पूर्वी उत्तर प्रदेश सहित अन्य इलाकों में बुधवार को लू चलने की संभावना है, जबकि पश्चिमी यूपी में आंधी और बारिश के आसार हैं.
राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बुधवार सुबह आसमान साफ रहा. दोपहर में धूप के तेवर तल्ख होने की उम्मीद है. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मताबिक प्रदेश में बुधवार को बरेली, आगरा, वाराणसी और अन्य स्थानों में हीटवेव चलने की संभावना है. वहीं प्रयागराज, कानपुर, मेरठ, गाजियाबाद और नोएडा में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. इसके अलावा धूल भरी आंधी चलने की भी संभावना है.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और आसपास के इलाकों में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. दक्षिण पश्चिम राजस्थान के ऊपर बने चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से एक ट्रफ रेखा हरियाणा और पंजाब होते हुए हिमाचल प्रदेश तक जा रही है. एक ट्रफ निचले स्तरों में उत्तर आंतरिक कर्नाटक से दक्षिण तमिलनाडु तक फैली हुई है. पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव अफगानिस्तान के उत्तरी भागों पर है. मौसम की बदली हुई परिस्थितियों का प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान पर भी प्रभाव देखने को मिल रहा है.
प्रदेश के प्रमुख शहरों में आज लखनऊ में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 42 डिग्री, आगरा में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 43 डिग्री, कानपुर में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 42 डिग्री, प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 44 डिग्री, वाराणसी में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 43 डिग्री, बरेली में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और अधिकतम तापमान 39 डिग्री, गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 43 डिग्री, मेरठ में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और अधिकतम तापमान 39 डिग्री, गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और अधिकतम तापमान 39 डिग्री और नोएडा में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 41 डिग्री रहने की संभावना है.