Loading election data...

UP Weather: कानपुर में बूंदाबांदी से मौसम हुआ सुहाना, IMD ने जारी किया अलर्ट, कई जिलों में आज छाए रहेंगे बादल

Uttar Pradesh Weather Forecast: उत्तर प्रदेश में अभी भी मौसम के मिजाज में बदलाव जारी है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण यूपी में पिछले 24 घंटे में कई जिलों में बारिश हुई. जिसके कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई.आइए जानते हैं आज का मौसम.

By Shweta Pandey | March 10, 2023 9:41 AM
an image

Uttar Pradesh Weather Forecast: उत्तर प्रदेश में अभी भी मौसम के मिजाज में बदलाव जारी है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण यूपी में पिछले 24 घंटे में कई जिलों में बारिश हुई. जिसके कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग की माने तो आज (शुक्रवार) को कई प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. साथ ही कई हिस्सों में आसमान में काले बादल छाए रहेंगे. आइए जानते हैं आज का मौसम.

लखनऊ मौसम ( Lucknow Weather Today)

यूपी की राजधानी लखनऊ में सुबह की शुरुआत हल्की ठंड के साथ हुई. मौसम विभाग की माने तो आज (10 मार्च) को लखनऊ में कई इलाकों में काले बादल छाए रहेंगे, बीच-बीच में धूप खिलेगी. हालांकि बूंदाबांदी होने की संभावना है. इसी के साथ शुक्रवार को लखनऊ में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के बीच बने रहने की संभावना है.

कानपुर मौसम

कानपुर में ठंडी हवाओं से मौसम सुहाना हो गया. दरअसल, आधी रात के बाद कुछ पल बूंदाबांदी हुई. फिर ठंडी हवाएं चलने लगीं. इससे 13 दिनों के बाद दिन का तापमान फिर 29 डिग्री पर पहुंच गया.रात के तापमान में भी कमी दर्ज की गई. न्यूनतम पारा 14 डिग्री रहा.मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह एक- दो दिन आसमान साफ रहेगा लेकिन इसके बाद फिर बदली हो सकती है.फरवरी ने भरपूर गर्मी का अहसास कराया लेकिन मार्च में तापमान अब तक सामान्य के नजदीक ही बना हुआ है.कानपुर में गुरुवार को दिन का तापमान बुधवार के मुकाबले 31.4 से 29 डिग्री पर आ गया.इसी तरह रात का पारा 16.6 से 14 डिग्री पर आ गया.

नोएडा और ग्रेटर नोएडा का मौसम

आज नोएडा और ग्रेटर नोएडा में मौसम साफ रह सकता है. हालांकि अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रह सकता है. मौसम विभाग की मानें तो 11 और 13 मार्च तक यहां मौसम साफ रहेगा.

गाजियाबाद का मौसम

शुक्रवार को गाजियाबाद में आसमान साफ रहने के आसार हैं. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में गाजियाबाद में तापमान में बढ़त देखने को मिल सकती है. इसी के साथ आज यहां न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.

Exit mobile version