UP Weather: यूपी में जोरदार बारिश के साथ पहुंचेगा मानसून, मौसम विभाग ने जारी किया हीटवेव अलर्ट

यूपी में जोरदार बारिश के साथ मानसून पहुंचेगा. मौसम विभाग के अनुसार 18-19 जून को मेरठ सहित वेस्ट यूपी में मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है. बताया जा रहा है कि अरब सागर में बने विपरजॉय का असर पश्चिमी यूपी तक पहुंचने के आसार हैं.

By Radheshyam Kushwaha | June 14, 2023 8:04 AM
an image

लखनऊ. यूपी में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. प्रदेश के कई जिलों में तापमान 42 के पार पहुंच रहा है. आज तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. फिलहाल लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार, 18-19 जून को मेरठ सहित वेस्ट यूपी में मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है. बताया जा रहा है कि अरब सागर में बने विपरजॉय का असर पश्चिमी यूपी तक पहुंचने के आसार हैं. हालांकि इससे पहले लू के साथ भीषण गर्मी पड़ेगी. आज दिन के तापमान में और बढ़तरी के आशंका है.

20 जून के बाद मानसून देगा दस्तक

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार लखनऊ और आसपास के जिलों में 20 जून के आसपास प्री-मानसून की एक्टीविटी शुरू हो जाएगी. वहीं तराई वाले क्षेत्रों में पूर्वी हवाओं के कारण मौसम बदल सकता है. लखनऊ और आस-पास के जिलों में दिन के पारे में थोड़ी कमी हो सकती है, लेकिन 40 डिग्री सेल्सियस से कम नहीं होगा. मौसम विज्ञानी मो. दानिश ने बताया कि उत्तर प्रदेश में मानसून के दाखिल होने की संभावित तारीख 20 जून है. उत्तर प्रदेश में मॉनसून 20 से 25 जून के बीच दस्तक दे सकता है. वहीं लखनऊ में यह 25 से 28 जून के बीच दस्तक देगा. इसके पूर्व मानसून की गतिविधियां शुरू जाएंगी. इसमें बदली, हवा, बौछारें और कहीं तेज बारिश हो सकती है.

Also Read: गाजियाबाद ऑनलाइन गेमिंग के जरिए धर्मांतरण मामले में बड़ा खुलासा, शहनवाज बद्दो का मिला पाकिस्तान कनेक्शन
इन जिलों में पारा के पार पहुंचेगा पारा

लखनऊ में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के पार रहने का पूर्वानुमान दिया गया है. वहीं न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचने की संभावना है. आज तीखी धूप लोगों को परेशान करने वाली है. इन जिलों में हीटवेव का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, आज मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया, बलिया और कुशीनगर में पारा 43°C के पार जा सकता है. इन जिलों में आज भी लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा.

Exit mobile version