UP Weather Forecast: राजधानी लखनऊ में बारिश का अलर्ट, कई हिस्सों में छाए रहेंगे बादल, जानें UP के मौसम का हाल
UP Weather Forecast: उत्तर प्रदेश के मौसम में गर्मी लगातार बढ़ रहा है. हालांकि सुबह के समय में ठंड का असर है, वहीं दोपहर बाद गर्मी अपना असर दिखा रही है. आइए जानते हैं यूपी का मौसम कैसा रहेगा. आज का मौसम समाचार.
UP Weather Forecast: उत्तर प्रदेश के मौसम में गर्मी लगातार बढ़ रहा है. हालांकि सुबह के समय में ठंड का असर है, वहीं दोपहर बाद गर्मी अपना असर दिखा रही है. राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के अन्य हिस्सों में कुछ दिनों से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में तेजी से इजाफा हुआ है. आइए जानते हैं यूपी का मौसम कैसा रहेगा. आज का मौसम समाचार.
उत्तर प्रदेश का मौसम
मौसम वैज्ञानिकों के पूर्वानुमान के मुताबिक, इस बार उत्तर प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ेगी. हालांकि यूपी के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है. ऐसे में गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. लेकिन दोपहर की चटख धूप अभी से मई-जून वाली वाली गर्मी का एहसास कराने लगी है.
लखनऊ का मौसम
आंचलिक मौसम केंद्र के मुताबिक, लखनऊ में अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है. मार्च के पहले हफ्ते में भी मौसम शुष्क बना रहेगा. लेकिन आज और कल एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इसकी वजह से राजधानी के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. इसी के साथ सोमवार को लखनऊ में अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा. लखनऊ में 27 फरवरी को बारिश का पूर्वानुमान है. कई हिस्सों में बादल छाए रहेंगे.
कानपुर सहित इन जिलों का मौसम
उत्तर प्रदेश के कानपुर में आज मौसम साफ रहेगा. बारिश का कोई पूर्वाअनुमान नहीं है. मौसम विभाग की माने तो कानपुर में सोमवार को हवा 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी. इसी के साथ आज कानपुर में मौसम अधिकतम 32 डिग्री और न्यूनतम 16 डिग्री के बीच रहेगा.
आगरा की बात करें तो आगरा में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री के बीच बना रहेगा. प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वाराणसी में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस बना रहेगा. बरेली में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री और अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस बना रहेगा. नोएडा में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहने की संभावना है.