UP Weather Forecast: उत्तर प्रदेश के मौसम में नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का असर देखने को मिला है. राज्य के सभी प्रमुख जनपदों में इस वजह से अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं जालौन, मैनपुरी, इटावा, एटा, बांदा सहित अन्य स्थानों में बाारिश और ओलावृष्टि से गर्मी के तेवर कुछ ढीले हुए हैं. प्रदेश में कई जनपदों में बारिश और तेज हवाओं को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक प्रदेश में शनिवार को लखनऊ और गोरखपुर में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वहीं आगरा, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी बरेली, मेरठ, गाजियाबाद और नोएडा में आसमान साफ रहेगा. बादल छाए रहने और हवाओं के के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिला है.
यूपी में जालौन, मैनपुरी, इटावा, एटा, बांदा सहित अन्य स्थानों में बाारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को भी नुकसान पहुंचा है. वहीं पारा नीचे चला गया है. रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई. pic.twitter.com/QdrUKt3da4
— sanjay singh (@sanjay_media) April 22, 2023
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय की ओर बढ़ रहा है. एक प्रेरित चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र मध्य पाकिस्तान और उससे सटे पंजाब पर बना हुआ है. एक ट्रफ तेलंगाना से तमिलनाडु तक जा रही है. एक और ट्रफ पूर्वोत्तर बांग्लादेश से उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक जा रही है. मौसम में इस बदलाव का उत्तर प्रदेश के तापमान पर भी असर देखने को मिलेगा.
प्रदेश में जालौन, मैनपुरी, इटावा, एटा, बांदा सहित अन्य स्थानों में बाारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को भी नुकसान पहुंचा है. वहीं पारा नीचे चला गया है. रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई. इसी तरह एनसीआर में पिछले 48 घंटों के दौरान तापमान में गिरावट आई है और अब यह 40 डिग्री से नीचे है. कुछ हिस्सों में छिटपुट ओलावृष्टि के साथ बारिश और गरज के साथ बौछारें दर्ज होने की वजह से ऐसा हुआ है. वहीं अब 25 अप्रैल के बाद एक बार फिर एनसीआर का अधिकतम तापमान बढ़ने लगेगा. अगले सप्ताह के अंत तक लू की अलग-अलग स्थितियां बनने की संभावना है.
प्रदेश के प्रमुख शहरों में आज लखनऊ में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री, आगरा में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 39 डिग्री, कानपुर में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री, प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री, वाराणसी में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री, बरेली में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री, गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री, मेरठ में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री, गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री और नोएडा में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री रहने की संभावना है.
मौसम विभाग ने प्रदेश के गोरखपुर, महराजगंज, गाजीपुर, बलिया, बस्ती, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं सोनभद्र, चंदौली में बारिश और तेज हवाओं को लेकर अलर्ट जारी किया है.