Uttar Pradesh Weather Forecast : प्रदेश में बारिश, ओलावृष्टि के बाद अब मौसम का मिजाज बदल गया है. धूप अपने तेवर दिखा रही है. दोपहर के समय गर्मी की तपिश में इजाफा देखने को मिल रहा है. राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के अधिकांश जनपदों में रविवार को सुबह आसमान साफ रहा. रविवार को मौसम में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है. धूप के तेवर बरकरार रहने की उम्मीद है.
देश में दक्षिण राजस्थान के मध्य भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. एक ट्रफ मध्य प्रदेश के मध्य भागों से विदर्भ, मराठवाड़ा और आंतरिक कर्नाटक होते हुए दक्षिण तमिलनाडु तक फैली हुई है. इसका असर मौसम में देखने को मिल रहा है.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले अड़तालीस घंटे में तापमान में इजाफा होगा. गर्मी के तेवर जारी रहेंगे. इस हफ्ते मौसम में बहुत बड़ा बदलाव होने की उम्मीद नहीं है. अगले पांच दिनों में अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री का इजाफा होने की संभावना है. न्यूनतम तापमान में परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा.
प्रदेश के बुंदेलखंड के जनपदों महोबा, चित्रकूट, हमीरपुर, बांदा सहित प्रयागराज और करीब के अन्य जिलों में रविवार तक बादलों की धूप के साथ आंखमिचौली बनी रहेगी. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आने वाले दिनों में धूप के तेवर और तल्ख होंगे. अप्रैल में ही लू के थपेड़े लोगों को बेहाल करते नजर आएंगे. इस सप्ताह की शुरुआत में तापमान 36 डिग्री और अंत में 40 डिग्री तक पहुंचने की उम्मीद है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक इस बार अप्रैल में अन्य वर्षों की तुलना में सर्वाधिक तापमान रहने की संभावना है.
प्रदेश के प्रमुख शहरों में आज लखनऊ में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री, आगरा में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री, कानपुर में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री, प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री, वाराणसी में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री, बरेली में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री, मेरठ में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री और नोएडा में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री रहने की संभावना है.