18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Weather: लखनऊ में तेज बारिश के साथ गिरे ओले, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट, रात में होगी भारी बारिश

UP Weather: लखनऊ सहित UP के कई जिलों में दोपहर के आसपास काले घने बादलों ने डेरा डाला. देखते ही देखते तेज हवा के साथ भारी बारिश शुरू हो गयी. लखनऊ के आसपास तेज बारिश और कहीं-कहीं ओलावृष्टि हुई.

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज ओले के साथ तेज बारिश हुई. इसी बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ इलाकों के लिए चेतावनी जारी करते हुए सतर्क रहने को कहा है. मौसम विभाग ने मंगलवार को अचानक रेड अलर्ट जारी कर कहा कि आने वाली कुछ घंटे बेहद भारी पड़ेंगे. मौसम विभाग के अनुसार, तेज हवा, ओलावृष्टि और बारिश के आसार हैं. इससे खड़ी फसलों को बहुत ज्यादा नुकसान की आशंका जताई जा रही है. लखनऊ सहित UP के कई जिलों में दोपहर के आसपास काले घने बादलों ने डेरा डाला. देखते ही देखते तेज हवा के साथ भारी बारिश शुरू हो गयी. लखनऊ के आसपास तेज बारिश और कहीं-कहीं ओलावृष्टि हुई.

लखनऊ में भारी बारिश और ओलावृष्टि

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार हवा की रफ्तार 50 किमी प्रति घंटा रही. हालांकि, दर्ज होने के बाद ही निश्चित तौर पर इसकी स्पीड बताई जा सकती है. मौसम विभाग की ओर से लखनऊ, उन्नाव, बाराबंकी, मैनपुरी, कन्नौज, कानपुर नगर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, गोंडा, अयोध्या और रायबरेली के जिलाधिकारियों को अलर्ट किया गया है और व्यापाक नुकसान के प्रति सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है. मौसम में इस बदलाव से सबसे ज्यादा नुकसान किसानों का हुआ है. गेहूं-सरसों की खड़ी फसल खराब हो गई है. बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. बता दें कि अवध क्षेत्र से लेकर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में रविवार दोपहर से बारिश और ओलावृष्टि हो रही है.

Also Read: UP Weather Live Update: यूपी में जोरदार बारिश के साथ गिरे ओले, जानें आपके शहर में रात में कैसा रहेगा मौसम IMD के अनुसार अगले कुछ घंटों में इन जिलों में होगी बारिश जानें उत्तर प्रदेश में कल कैसा रहेगा मौसम

उत्तर प्रदेश में कल सुबह का तापमान 16°C रहेगा. वहीं हवा और नमी मौसम की स्थितियों के अनुसार तापमान 16°C जैसा महसूस हो सकता हैं. उत्तर प्रदेश में सुबह बारिश की संभावना नहीं है. हवा की गति 9 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. वहीं दोपहर के समय तापमान 32°C रहेगी. हवा की रफ्तार 9 किमी की रफ्तार से चलेगी. हवा की गति के साथ आर्द्रता लगभग 32% रहेगी. शाम का तापमान 31°C तक पहुंच जाएगा. शाम में बारिश की संभावना है. रात का तापमान 23°C और हवा की गति 11 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें