UP Weather: यूपी में लू का अलर्ट, आगरा में पारा 45 डिग्री पहुंचा, दो दिन सावधानी बरतने की सलाह
UP Weather यूपी में दो दिन लू का अलर्ट है. मौसम विभाग ने सावधानी बरतने की सलाह दी है. डॉक्टरों का कहना है बिना जरूरत धूप में न निकलें. बहुत जरूरी है तो पानी जरूर पीते रहें.
लखनऊ: यूपी में गर्मी (UP Weather) अपने चरम पर है. आगरा और मथुरा बीते 24 घंटे में सबसे गर्म रहा. शनिवार और रविवार को भी लू चलने की चेतावनी दी गई है. लोगों को सलाह दी गई है कि वो दोपहर में बिना काम घर से न निकले. बहुत जरूरी है तो पानी पीकर निकले और साथ में पीने का पानी लेकर चले. हल्के सूती और ढीले कपड़े पहने. कोशिश करें छात या टोपी साथ हो. मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. रात का तापमान भी सामान्य से अधिक रहेगा.
पूर्वी उत्तर प्रदेश में रातें भी गर्म होने की संभावना
मौसम विभाग (UP Weather Report) के अनुसार शनिवार को लखनऊ में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर, बाराबंकी, लखमीमपुर खीरी, फतेहपुर, फैजाबाद, सुल्तानपुर, गाजीपुर, बस्ती, झांसी, हमीरपुर और उरई में हीटवेव का अलर्ट है. मौसम विभाग के अनुसार पूरे उत्तर प्रदेश में 25 से 35 किलोमीटर की रफ्तार से सतही हवाएं चलेंगी. पूर्वी उत्तर प्रदेश में रात भी गर्म होने का अनुमान है.
आगरा में दोपहर का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस
शनिवार दोपहर तक आगरा सबसे गर्म रहा. वहां का तापमान 45 डिग्री था. जो यूपी में सबसे अधिक है. इसके अलावा झांसी का तापमान 43.2 डिग्री, वाराणसी 43 डिग्री, कानपुर 42.2 डिग्री, प्रयागराज 42 डिग्री, गोरखपुर 41 डिग्री, लखनऊ 43 डिग्री (Lucknow Weather Today), मेरठ 39.6 डिग्री, फुरसतगंज 40.8 डिग्री, बहराइच 39.8 डिग्री, बरेली 40 डिग्री, गौतमबुद्ध नगर 42.7 डिग्री है.