Loading election data...

UP Weather: राजधानी लखनऊ सहित यूपी में झमाझम बारिश, विधान भवन, नगर निगम और वक्फ बोर्ड में जल भराव

UP Weather: यूपी में लखनऊ सहित 16 जिलों में सुबह से छाए बादलों ने राहत की बारिश कर दी. झमाझम बरसात ने चिपचिपी गर्मी से निजात दिला दी है.

By Amit Yadav | July 31, 2024 2:07 PM
an image

लखनऊ: यूपी में मानसून (UP Weather) फिर से सक्रिय हो गया है. मौसम विभाग का कहना है कि इस सप्ताह यूपी में बादल जमकर बरसेंगे. इसकी शुरुआत मंगलवार रात को तराई इलाकों से हो गई है. बुधवार दोपहर बाद राजधानी लखनऊ व आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश ने गर्मी से राहत दिला दी है. लखनऊ के अधिकतर इलाकों में मूसलाधार बारिश से जलभराव हो गया है. नगर निगम के ऑफिस में भी बारिश का पानी घुस गया है. हजरतगंज की सड़कें पानी से डूबी हुई हैं. विधान भवन के गेट नंबर 7 के सामने जलभराव के कारण विधायकों और मंत्रियों को निकलने में दिक्कत का सामना करना पड‍़ा. इसके बाद विधान भवन के भूतल में भी बारिश का पानी भर गया. इसके चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गेट नंबर एक से बाहर निकाला गया..

लखीमपुर में भारी बारिश

यूपी में दो सप्ताह से अधिक समय के बाद बारिश हुई है. इन दो सप्ताह में कई जिलों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. लेकिन मंगलवार रात से मानसून सक्रिय होने से बारिश शुरू हो गई. मौसम विभाग के अनुसार तराई में लखीमपुर में भारी बारिश हुई है. एक बार नदियों के उफान के कारण बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. नेपाल से भी पानी छोड़े जाने की संभावना बनी हुई है. इसके अलावा गोरखपुर, आजमगढ़, जौनपुर, अयोध्या, गोंडा, गाजीपुर, चित्रकूट, मिर्जापुर, वाराणसी में भी बारिश हो रही है. 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है.

विधानभवन, नगर निगम, वक्फ बोर्ड में पानी भरा

राजधानी लखनऊ में हुई भारी बारिश ने स्मार्ट सिटी प्राजेक्ट की पोल खोल दी. शहर की प्रमुख सड़कों, गलियों के साथ ही विधान भवन, नगर निगम और वक्फ बोर्ड के ऑफिस में बारिश का पानी भर गया. विधान भवन की गैलरी में बारिश का पानी भरने से कर्मचारियों, सुरक्षाकर्मियों, विधायकों और मंत्रियों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ा. पानी इतना ज्यादा भरा था कि काफी देर तक आवागमन ही बंद रहा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बड़ी मुश्किलों से गेट नंबर एक से बाहर निकाला गया.

शिवपाल यादव ने कसा तंज

यूपी विधानसभा में बारिश का पानी भरने के मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने सरकार न तंज कसा है. उन्होंने एक्स पर इसकी फोटो शेयर की है और लिखा है कि बतट की सबसे अधिक जरूरत विधानसभा को है. एक मूसलाधार बारिश में ये हाल है तो बाकी प्रदेश भगवान भरोसे है.

Exit mobile version