UP Weather: यूपी में घने कोहरे के बीच IMD ने जारी किया रेड अलर्ट, कई जगह स्कूलों में छुट्टी-यातायात प्रभावित

UP Weather: आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक प्रदेश में 31 दिसंबर तक घने कोहरे की स्थिति है. कई जनपदों में कोहरा काफी खतरनाक स्थिति में रहने के आसार हैं. नए साल के पहले दिन बादलों का असर देखने को मिलेगा. पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं.

By Sanjay Singh | December 28, 2023 8:05 AM

UP Weather Update: यूपी में कोहरे का सितम जारी है. पहाड़ों पर बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में जहां गलन काफी बढ़ गई है. वहीं कोहरे का कहर देखने को मिल रहा है. कई जगह दृश्यता शून्य तक पहुंच गई है और सड़कों पर वाहन एक दूसरे से टकरा रहे हैं. गुरुवार सुबह की शुरुआत भी घने कोहरे से हुई. राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के अन्य स्थानों में एक बार फिर घने कोहरे की चादर दिखाई दी और बाहर निकलना मुश्किल हो गया. देर रात से ही प्रदेश के मथुरा, मेरठ, सहारनपुर, गाजियाबाद, नोएडा, कानपुर, गोरखपुर, झांसी, आगरा, अलीगढ़, बरेली आदि जनपदो में घना कोहरे का असर देखा गया. इसके बाद सुबह भी यही स्थिति देखने को मिली. जीरो विजिबिलिटी के कारण सड़क, रेल और हवाई यातायात काफी प्रभावित हुआ है. इस बीच कई जनपदों में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं. भयंकर शीतलहर और घने कोहरे की वजह से बागपत, मैनपुरी, आगरा, समेत कई जनपदों में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल 30 दिसंबर तक बंद कर दिए गए हैं. बेसिक शिक्षा अधिकारी की तरफ से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं. बागपत में जिलाधिकारी ने कक्षा 1 से 12 तक के स्कूल 29 दिसंबर तक बंद रखने का आदेश दिया है. गाजियाबाद में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों का समय बदलकर सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक कर दिया गया है. अलीगढ़ के जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने आदेश दिया कि अत्यधिक ठंड को देखते हुए जिले में कक्षा 1 से 12 तक के सभी बोर्डों के सीबीएसई, आईसीएसई, बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूल 28 और 29 दिसंबर को बंद रहेंगे.


इन जनपदों में घना कोहरा बढ़ाएगा मुश्किलें

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक प्रदेश में 28 दिसंबर से कई जनपदों में घने कोहरे का असर देखने को मिलेगा. ऐसे में 10 जनपदों के लिए कोहरे का रेड अलर्ट भी जारी किया है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव और लखनऊ में घने कोहरे के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. इसके अलावा रायबरेली, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा और आगरा फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में घना कोहरे के कारण लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की गई है.

Also Read: UP Weather Update: घने कोहरे की गिरफ्त में यूपी-चंद कदम चलना हुआ मुश्किल, नए साल की बारिश से होगी शुरुआत
31 दिसंबर तक घने कोहरे की स्थिति, नए साल में बारिश

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक प्रदेश में 31 दिसंबर तक घने कोहरे की स्थिति है. कई जनपदों में कोहरा काफी खतरनाक स्थिति में रहने के आसार हैं. नए साल के पहले दिन बादलों का असर देखने को मिलेगा. 1 और 2 जनवरी 2024 को प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में बारिश की संभावना है. पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं. इस वजह से पारे में गिरावट देखने को मिल सकती है. गलन में भी इजाफा होगा. सामान्य तौर पर मौसम शुष्क बना रहेगा.

कई जिलों में तापमान में होगी गिरावट

मौसम विभाग के मुताबिक अगले चौबीस घंटे में अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री की गिरावट देखने को मिलेगी. इसके बाद दो से तीन डिग्री का इजाफा हो सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान में अगले चार दिनों के दौरान कोई बड़ा बदलाव होने के आसार नहीं हैं. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अगले दो तीन दिनों के दौरान सतही स्तर हवाओं की गति अत्यधिक कम होने के कारण घने कोहरे की स्थिति बरकार रहेगी. कई जगह दृश्यता 50 मीटर से भी कम हो जाने की संभावना है. दिन में धूप निकलने के बाद इसमें सुधार होगा. बाद में पुरवा का प्रभाव आने की वजह से तापमान में आने वाली गिरावट थम सकती है और कोहरे में आंशिक तौर पर कमी देखने को मिलेगी.

यहां शून्य पर पहुंची विजिबिलिटी

इससे पहले बुधवार को लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, आगरा एवं प्रयागराज में न्यूनतम दृश्यता शून्य दर्ज की गई. वहीं शाहजहांपुर, अयोध्या, फतेहपुर, उरई में 10 मीटर, बरेली में 15 मीटर होने के साथ ही फुर्सतगंज, बस्ती व अलीगढ़ में 20 मीटर न्यूनतम दृश्यता रिकॉर्ड की गई. गोरखपुर, इटावा, बांदा, कुशीनगर, बाराबंकी, हरदोई, लखीमपुर खीरी और मेरठ में 50-150 मीटर की विजिबिलिटी दर्ज की गई.

Next Article

Exit mobile version