UP Weather : यूपी में 72 घंटे तक भारी बारिश का रेड अलर्ट, मुख्यमंत्री ने सांसद – विधायकों की ड्यूटी लगाई

UP Weather : देश के​ विभिन्न हिस्सों में मानसून का कहर देखने को मिल रहा है. भारी बारिश के कारण नदियों ने रौद्र रूप धारण कर लिया है. मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले 72 घंटे में भारी बारिश की संभावना जताई है. मुख्यमंत्री खुद स्थिति का जायजा ले रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2023 12:20 AM

लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ प्रबंधन के लिए सांसद विधायकों की भी ड्यूटी लगा दी है. बाढ़- जलजमाव से जूझ रहे लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए सांसद, महापौर, स्थानीय पार्षद एवं नगर आयुक्त अपने-अपने क्षेत्रों के रेगुलेटरों का निरीक्षण करेंगे. विधायक ग्रामीण एवं जिला अधिकारी, तरकुलानी रेगुलेटर का निरीक्षण करेंगे. किसी भी हालत में शहर में जलजमाव की स्थिति न आने पाए. सीएम ने कहा है कि बाढ़ से संबंधित जो भी निरोधात्मक कार्य किए जाने हैं, उनको प्रभावी ढंग से समय से सम्पन्न कराएं। इसमें किसी प्रकार की शिकायत ना आने पाए.

यूपी में 72 घंटे तक भारी बारिश का रेड अलर्ट, लखनऊ में लोगों को खुले में ना घूमने की चेतावनी

यूपी में 72 घंटे तक भारी बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है. यूपी के मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है. 30 जिलों में अगले 72 घंटे तक भारी बारिश जारी रहेगी. मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली में सबसे अधिक बारिश की भविष्यवाणी की गई है. यूपी के यूपी के अन्य जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. लखनऊ में लोगों को खुले में ना घूमने की चेतावनी के साथ ही असुरक्षित भवनों, पेड़ों के संपर्क में आने से बचने की भी सलाह दी गई है.

भीमगोड़ा बैराज पर गंगा नदी का जलस्तर 292.95 मीटर

भीमगोड़ा बैराज पर गंगा नदी का जलस्तर 292.95 मीटर है, जबकि खतरे का निशान 294 मीटर है. उत्तर प्रदेश सरकार के सिंचाई विभाग के जूनियर इंजीनियर का कहना है कि भीमगोड़ा बैराज हरिद्वार में स्थित है, और इसका प्रबंधन यूपी सरकार द्वारा किया जाता हैं.

बाढ़ में फंसे लोगों के बचाव में जुटी एसडीआरएफ की टीमें 

जनपद बुलंदशहर मे आपदा मित्रों द्वारा जनसामान्य को बाढ़ के प्रति जागरूक किया गया . एसडीआरएफ ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि टीम ने गाज़ियाबाद के रामपार्क, र्ट्रोनिका सिटी से रेस्क्यू कर लगभग 60 लोगों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र से सुरक्षित निकाला.

यूपी के इन जिलों में आज बिजली गिरने के आसार

मौसम विभाग ने बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है. IMD के अनुसार रविवार को आगरा, अलीगढ़, अमरोहा, औरैया, बदायूं, बागपत, बांदा, बुलंदशहर, चित्रकूट, एटा, इटावा, झांसी, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गौतमबुद्धनगर, हापुड़, गाजियाबाद, हमीरपुर, हाथरस, जालौन, कन्नौज, कानपुर नगर, कानपुर देहात, कासगंज, कौशाम्बी, ललितपुर, महोबा, मैनपुरी, मथुरा, मेरठ, मिर्जापुर, प्रयागराज, संभल, शामली और सोनभद्र व उसके आसपास क्षेत्र में तेज बारिश और गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है. बारिश के दौरान लोगों को सुरक्षित रहने की अपील की गयी है.

यूपी में 21 तक होगी भारी बारिश

यूपी में भारी बारिश होने की संभावना है. 17 जुलाई को पश्चिमी यूपी में और पूर्वी यूपी में बारिश के आसार हैं. वहीं 18 और 19 जुलाई को यूपी के सभी जिलों में बारिश की संभावना है. 20 और 21 जुलाई को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर और पूर्वी यूपी में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है.

इन जिलों में बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना

रविवार को आगरा, अलीगढ़, अमरोहा, औरैया, बदायूं, बागपत, बांदा, बुलंदशहर, चित्रकूट, एटा और इटावा में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है. मौसम विभाग ने इसे लेकर चेतावनी जारी की है.

आज यूपी के इन जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, 16 जुलाई को गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. रविवार को आगरा, औरैया, बांदा, चित्रकूट, इटावा और फिरोजाबाद जिले में यलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं हमीरपुर, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, सहारनपुर और उसके आसपास क्षेत्र में भारी बारिश की संभावना है.

यूपी के 36 जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में रविवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही करीब 36 जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. उधर, मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में अभी बारिश कुछ दिनों तक लगातार होती रहेगी.

यूपी के कई जिलों में नदियां उफान पर

यूपी में बाढ़ को लेकर सीएम योगी ने कई जिलों का दौरा किया. सीएम ने कहा कि बाढ़ से बचाव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. संबंधित विभागों के अधिकारियों को तैनात कर दिया गया है. मथुरा में यमुना नदी खतरे के निशान से उपर बह रही है. वहीं, बदायूं में भी गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. बुलंदशहर और फर्रुखाबाद में नदी खतरे के निशान के करीब पहुंचने वाली है.

यूपी में बारिश का सिलसिला जारी

उत्तर प्रदेश में मानसून के एक्टिव होने के बाद से बारिश का सिलसिला जारी है. वहीं कई जिलों में बारिश का कहर बरप रहा है. भारी बारिश की वजह से यूपी के कई नदियों ने रौद्र रूप ले लिया है. जिसके कारण बाढ़ से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. तेज बारिश के कारण पहाड़ों से लेकर मैदानों तक जैसे तबाही का एक दौर चल पड़ा है. प्रदेश में कई जगहों पर गंगा और यमुना के तेवर चढ़े हुए हैं. दोनों नदियां अपने स्तर से खतरे के निशान के पार हैं और बाढ़ का खतरा बढ़ता जा रहा है.

यूपी में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर और पूर्वी यूपी में लगभग सभी स्थानों पर बिजली चमकने के साथ भारी बारिश हो सकती है. वहीं सोमवार को प्रदेश के दोनों हिस्सों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश का पूर्वानुमान भी जताया गया है. इसी तरह, 18 जुलाई को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में लगभग सभी स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है.

इन जिलों में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग ने यूपी में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, बाराबंकी, अयोध्या, कासगंज, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास इलाकों में भारी बारिश के अनुमान जताया गया है.

यूपी के कई जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी

भारतीय मौसम विभाग ने बारिश को लेकर नई संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार 18 जुलाई तक भारी बारिश होने के आसार हैं. इसके चलते मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

आगरा में यमुना नदी का तेजी से बढ़ रहा जलस्तर

आगरा में यमुना नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. जलस्तर बढ़ने के कारण गांव पानी घुस गया है. वहीं गांव में बनाई गई बाढ़ चौकी बनी शोपीस है. बाढ़ चौकी पर नहीं कोई अधिकारी कर्मचारी तैनात नहीं है.

अगले दो दिनों तक यूपी में होगी भारी बारिश

यूपी में मॉनसून के चलते ज्यादातर जिलों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. कुछ राज्यों में ये बारिश आफत बनकर बरसी है. यूपी में 17 और 18 जुलाई को अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग अगले दो दिनों तक अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है.

18 जुलाई तक लखनऊ में होगी अच्छी बारिश

यूपी में अभी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. राजधानी लखनऊ में रविवार (16 जुलाई) को भी आसमान में बादलों की आवाजाही रहेगी. दिन में करीब 9 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार से हवाएं चलेंगी. रात में बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग का कहना है 18 जुलाई तक लखनऊ में अच्छी बारिश होगी.

यूपी के 50 जिलों में भारी बारिश की संभावना

यूपी की राजधानी लखनऊ में बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने लखनऊ समेत पचास से ज्यादा जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही बिजली गिरने की भी संभावना जतायी है.

यूपी में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

पूर्वांचल के इलाकों में लगातार कई दिनों से बारिश हो रही है. वहीं पश्चिमी यूपी में जोरदार वर्षा ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है, लेकिन उमस अभी भी बरक़रार है.

अगले दो-तीन दिन तक यूपी में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार मध्य यूपी के दक्षिण पार्ट में साइकोनिक सर्कुलेशन बना है. एक ट्रफ लाइन वेस्ट एमपी से गुजर रही है, जिससे बारिश की एक्टिविटी जारी रहेगी. इसके प्रभाव से अगले दो-तीन दिन तक यूपी में तेज बारिश होने की संभावना है.

चक्रवात की वजह से बरसात का प्रभाव

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक मानसून टर्फ बीकानेर, अलवर, ग्वालियर, सीधी, डाल्टनगंज, शांति निकेतन से होकर गुजर रहा है. चक्रवाती दबाव का क्षेत्र मध्य पाकिस्तान और आसपास बन रहा है. इस वजह से दक्षिण उत्तर प्रदेश के मध्य भागों में चक्रवात की स्थिति है. अभी कहीं भारी से बहुत भारी बरसात के आसार हैं. आकाशीय बिजली भी गिरने की संभावना है. चक्रवात की वजह से बरसात का प्रभाव देखने को​ मिलेगा

गोरखपुर में आसमान में छाए बादल, बारिश का इंतजार

गोरखपुर में शनिवार को भी आसमान पर बादल छाए हुए हैं. लेकिन, बरसात की अनियमितता से शहरवासी परेशान हैं. बीते दो दिन ऐसे ही बीते हैं, जब रात और सुबह जमकर बारिश हुई. लेकिन, पूरे दिन लोग बूंदाबांदी तक के लिए तरसते रहे. धूप और बादलों की लुकाछिपी से लोग उमस भरी गर्मी से परेशान रहे. शुक्रवार की देर शाम को बूंदाबांदी हुई लेकिन लोगों लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिली, बल्कि उमस बढ़ गई.

यूपी में 20 जुलाई तक बारिश की स्थिति

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक प्रदेश में फिलहाल 20 जुलाई तक बारिश की स्थिति है. आने वाले दिनों में प्रदेश के कुछ जनपदों में भारी बारिश के कारण जनजीवन पर असर पड़ेगा. प्रदेश में बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, फर्रुखाबाद, कन्नौज, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर व आसपास ​के क्षेत्र में बहुत भारी बरसात होने की संभावना है. लखनऊ समेत 50 से अधिक जनपदों में यलो अलर्ट जारी किया गया है. आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है.

मुरादाबाद के बिलारी में रिकॉर्ड बारिश

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक प्रदेश बीते 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक 19 सेंटीमीटर बारिश मुरादाबाद के बिलारी में रिकॉर्ड की गई. इसके साथ ही कन्नौज के तरवा में 13, इटावा में 11, मैनपुरी के करहल में 9, अलीगंज के एटा में 8, कासगंज के पटियाली में 7, मैनपुरी के भोगांव में 7, लखीमपुर खीरी के निघासन में 7, महराजगंज के त्रिमोहानी घाट पर 6, फतेहगढ़ में 6, इटावा के भरथना और बिजनौर में 5-5 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई.

राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 26​ डिग्री रहने की उम्मीद

उत्तर प्रदेश में शनिवार सुबह कई जगह बारिश होने के साथ रात तक अभी और बौछारें पड़ने की संभावना है. राजधानी लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों में बादलों की आवाजाही के बीच बरसात हो सकती है. अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

यूपी में मानसून के तेवर बरकरार, नदियों के उफान के बीच आज होगी भारी बारिश

यूपी में मानसून की सक्रियता के कारण बारिश की स्थिति बनी हुई है. प्रदेश में कई जगह शनिवार सुबह बारिश हुई. बारिश का सिलसिला रात तक जारी रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी लखनऊ समेत 50 जिलों में आज भारी बारिश होगी. फर्रुखाबाद, बलरामपुर, कन्नौज, बरेली, श्रावस्ती, बहराइच, पीलीभीत और शाहजहांपुर के आसपास के इलाकों को अलर्ट किया गया है. इसके अलावा अन्य जगहा भी बादल जमकर बरसने की उम्मीद है.

Next Article

Exit mobile version