Loading election data...

UP Weather Live: यूपी में मौसम ने ली करवट, कई जगह झमाझम बारिश से पारा गिरा, उमस से मिली निजात

UP Weather Live: यूपी में मानसून के सक्रिय होने के बावजूद अभी भी लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात मिलने का इंतजार है. जून में सामान्य से कम बारिश होने के बाद जुलाई में अभी तक मानसून पूरी तरह से रफ्तार नहीं पकड़ पाया है. प्रदेश में लगभग सभी जगह बारिश हो चुकी है, इसके बावजूद बादल जमकर नहीं बरसे हैं. हालांकि बारिश केे कारण मौतों का सिलसिला जारी है. बीते चौबीस घंटे में फतेहपुर में अलग अलग स्थानों में बिजली गिरने से छह लोगों की मौत हो चुकी है. मौसम विभाग ने गुरुवार को पूर्वांचल में तेज बारिश की संभावना जताई है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2023 2:59 PM

मुख्य बातें

UP Weather Live: यूपी में मानसून के सक्रिय होने के बावजूद अभी भी लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात मिलने का इंतजार है. जून में सामान्य से कम बारिश होने के बाद जुलाई में अभी तक मानसून पूरी तरह से रफ्तार नहीं पकड़ पाया है. प्रदेश में लगभग सभी जगह बारिश हो चुकी है, इसके बावजूद बादल जमकर नहीं बरसे हैं. हालांकि बारिश केे कारण मौतों का सिलसिला जारी है. बीते चौबीस घंटे में फतेहपुर में अलग अलग स्थानों में बिजली गिरने से छह लोगों की मौत हो चुकी है. मौसम विभाग ने गुरुवार को पूर्वांचल में तेज बारिश की संभावना जताई है.

लाइव अपडेट

पश्चिमी यूपी में मानसून की तेज बारिश ने बदला मौसम

यूपी में उमस भरी गर्मी के बीच गुरुवार को झमाझम बारिश ने पश्चिमी यूपी में लोगों को काफी राहत दे दी है. मानसून के सक्रिय होने के कारण यहां कई जगह आसमान में काले बादल छाए रहे और फिर झमाझम बारिश से मौसम खुशगवार हो गया. पश्चिमी यूपी में मानसून के दस्तक देने के बाद बारिश का दौर रुक-रुक चल रहा है.

यूपी में मौसम ने ली करवट, कई जगह झमाझम बारिश से पारा गिरा, उमस से निजात

यूपी में गुरुवार को पश्चिमी और मध्य यूपी सहित एनसीआर में कई जगह बारिश से मौसम बदल गया है. लखनऊ में सुबह से अब तक तीन बार बारिश हो चुकी है. इसके अलावा नोएडा और गाजियाबाद में भी जमकर बादल बरसे हैं. मेरठ समेत पश्चिमी यूपी में मानसून की बारिश ने भीषण गर्मी से राहत दी है. तापमान में गिरावट के साथ ही कई जिलों में बादलों के झूमकर बरसने से मौसम खुशगवार हो गया है.

यूपी के कई जिलों में भारी बारिश के आसार

मौसम विभाग के मुताबिक अगले चौबीस घंटे में प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. इनमें आगरा, औरैया, इटावा, फतेहपुर, फिरोजाबाद, हाथरस, जालौन, झांसी, कानपुर नगर, कानपुर देहात, ललितपुर, मथुरा, प्रतापगढ़, रायबरेली और उन्नाव और उसके आसपास के क्षेत्र में भारी बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही लखनऊ, उन्नाव, सुल्तानपुर, सीतापुर, मैनपुरी, महोबा, हरदोई, बांदा, चित्रकूट, अयोध्या, एटा, इटावा, फरुखाबाद, शाहजहांपुर, ललितपुर, कौशाम्बी समेत कई जिलों में बिजली गिर सकती है.

गाजियाबाद-नोएडा सहित एनसीआर में कई जगह बारिश से बदला मौसम, उमस से राहत

मानसून के सक्रिय होने से एनसीआर के कई इलाकों में गुरुवार को तेज बारिश हो रही है. गाजियाबाद और नोएडा में तेज हवा के साथ बारिश की वजह से मौसम खुशगवार हो गया है. लोगों को उमस से भी राहत मिली है. मौसम विभाग ने एनसीआर के इलाकों में अगले पांच दिन तक बारिश की संभावना जताई है.

बांदा में सबसे ज्यादा तपिश

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक गुरुवार को राजधानी लखनऊ और आसपास के जनपदों में बादलों की आवाजाही के बीच बारिश की संभावना है. अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने की संभावना है. प्रदेश में बीते चौबीस घंटे में बांदा में सबसे ज्यादा तपिश देखने को मिली. यहां अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान बाराबंकी में 24 डिग्री दर्ज किया गया.

यूपी में उमस का सितम, पश्चिमी इलाकों सहित यहां तेज बारिश के आसार

प्रदेश में गुरुवार को लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों में सुबह आसमान साफ रहा. इस वजह से गर्मी का प्रभाव देखने को मिल रहा है. प्रदेश में गुरुवार को पश्चिमी यूपी के अधिकांश इलाकों में बारिश होने के आसार हैं, जबकि पूर्वांचल में कुछ स्थानों पर छिटपुट बारिश हो सकती है. प्रदेश में फिलहाल 11 जुलाई तक प्रतिदिन बरसात की संभावना जताई गई है.

Next Article

Exit mobile version