लाइव अपडेट
लखनऊ में उमस भरी गर्मी
लखनऊ में आसमान में बादल छाए हुए हैं. कुछ जगह हल्की बारिश होने के बाद उमस भरी गर्मी में इजाफा हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक शाम से लेकर रात के दौरान एक बार फिर बारिश होने की संभावना है.
चक्रवात यहां हुआ सक्रिय
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक इस समय गंगीय पश्चिम बंगाल और इससे सटे उत्तरी ओडिशा के हिस्सों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. यह ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुकते हुए औसत समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है. एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर पूर्वी अरब और इससे सटे दक्षिणी गुजरात पर है.
यूपी में 11 जुलाई को भारी बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में बारिश का सिलसिला फिलहाल जारी रहेगा. कहीं कम कहीं ज्यादा बारिश हो सकती है. अगले सप्ताह एक बार फिर बड़ा बदलाव देखने को मिला सकता है. इस दौरान मानसून के फिर सक्रिय होने से भारी बारिश के आसार हैं. 11 जुलाई को पूरे प्रदेश में भारी बरसात होने की संभावना है.
यूपी में 13 जुलाई तक बारिश का मौसम
प्रदेश के कई हिस्सों में शनिवार को बादल छाए हुए हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के लिए चेतावनी जारी की गई है. सहारनपुर और आसपास के जिलों में रात से ही बारिश हो रही है. लखनऊ और कानपुर में भी कुछ स्थानों पर बारिश का असर देखने को मिला. प्रदेश में फिलहाल 13 जुलाई तक अच्छी बारिश की स्थिति है.
इन जनपदों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रदेश में मेरठ, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, संभल, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, एटा, हाथरस, कासगंज, इटावा, औरैया में भारी बारिश की चेतावनी दी है.
यूपी में कई जगह बारिश, IMD ने 28 जनपदों को लेकर जारी किया अलर्ट
यूपी में बारिश का सिलसिला जारी है. एनसीआर के कई क्षेत्रों में शुक्रवार रात से तेज बारिश के बाद मौसम बदल गया है. वहीं शनिवार को प्रदेश के 28 जनपदों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. कई जगह बिजली गिरने की संभावना है. इसे लेकर लोगों से तेज बारिश के दौरान खुले में नहीं निकलने की अपील की गई है.