19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Weather Live: यूपी में मौसम का ​बिगड़ा मिजाज, कई जिलों में बारिश, बाढ़ की संभावना को लेकर सरकार अलर्ट

UP Weather Live: यूपी में मानसून की सक्रियता के कारण राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी है. कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हो रही है. पश्‍च‍िमी यूपी के ज‍िलों में मानसून की ज्यादा सक्रियता देखने को मिल रही है. इस वजह से आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कई जगह नदियां भी उफान पर हैं. मौसम विभाग ने प्रदेश में 14 जुलाई तक बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान कई जगह भारी बा​रिश के कारण आम जनजीवन पर असर पड़ सकता है. मौसम विभाग ने सोमवार को भी प्रदेश में बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई है. इसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

लाइव अपडेट

बारिश के बाद नदियों के जलस्तर में इजाफा

पहाड़ों और मैदानी क्षेत्र में हो रही बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है. यूपी में गंगा यमुना सहित अन्य प्रमुख नदियों के जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गई है. ऐसे में नदियों में उफान आने से बाढ़ की संभावना जताई जा रही है. इसे लेकर प्रदेश सरकार ने अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं.

बाढ़ को लेकर तटबंधों पर अफसरों को सौंपी गई जिम्मेदारी

यूपी में मौसम के बिगड़े अंदाज के बाद बाढ़ की संभावना के मद्देनजर अतिसंवेदनशील तटबंधों पर अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी जा चुकी है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सभी अफसर चौबीस घंटे अलर्ट मोड में रहें. तटबन्धों की पेट्रोलिंग लगातार की जाए. नौकाएं, राहत सामग्री, पेट्रोमैक्स आदि के प्रबंध समय से कर लें. बाढ़ व अतिवृष्टि से पर प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों में देर नहीं हो.

इन जिलों में अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में आगरा, औरैया, इटावा, हमीरपुर, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, सिद्धार्थनगर और उसके आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग के बिजली कड़कने, तेज हवा और ओलावृष्टि की चेतावनी को देखते हुए लोगों से अनावश्यक रूप से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है.

यूपी में मौसम का ​बिगड़ा मिजाज, बाढ़ की संभावना को लेकर सरकार अलर्ट मोड पर

यूपी में मौसम का मिजाज बिगड़ने के कारण कई जिलों में बारिश का जनजीवन पर असर पड़ा है. आकाशीय बिजली से कई लोगों की जान जा चुकी है. वहीं उत्तराखंड और हिमाचल में अतिवृष्टि के बाद के बाद योगी सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है.

पूरे प्रदेश में ​सक्रिय हुआ मानसून

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक प्रदेश में 13 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार भारी बारिश का दौर प्रदेश में जारी है. मानसूनी टर्फ के दिशा बदलकर उत्तरी दिशा की ओर रुख करने से लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों में बादलों की मौजूदगी बनी हुई है. सोमवार को पूरे प्रदेश में मानसून की सक्रियता देखने को मिलेगी.

यूपी में 13 जुलाई तक जमकर बरसेंगे बादल

यूपी में मानसून के सक्रिय होने के कारण कई जगह तेज बारिश का सिलसिला जारी है. प्रदेश में मौसम की बदली परिस्थितियेां के मद्देनजर 13 जुलाई तक भारी बारिश के आसार हैं. इस दौरान बिजली गिरने को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है.

अलीगढ़ में भारी बारिश से मकान गिरा , महिला की मौत, दो बच्चे मलबे से निकाले,  तीसरे की तलाश

अलीगढ़ में भारी बारिश के चलते मकान गिर गया. जिसमें मां बेटी सहित 4 लोग दब गये, जिसमें महिला की मौत हो गई. वहीं तीन बच्चों के दबे होने की सूचना रेसक्यू अभियान चलाया गया. जिसमें दो बच्चियों को निकाल लिया गया. जिन्हें जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है. वहीं एक बच्ची की तलास जारी है. मौके पर पुलिस फोर्स के साथ नगर निगम की टीम भी राहत बचाव में लगी है. घटना थाना रोरावर क्षेत्र के महफूज नगर गली नंबर 5 की है. बताया जा रहा है कि इस इलाके में नालों की सफाई नहीं होने से बारिश का पानी घरों में घुस जाता है, जिससे नींव में पानी जाने से मकानों को खतरा बना रहता है.

मुरादाबाद में लगातार हो रही बारिश से सड़कों पर पानी भरा

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कल से लगातार हो रही बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया है. लोगों को अपनी जरूरत का सामान खरीदने के लिए पानी में चलकर दुकानों तक जाना पड़ रहा है.

गरज- बरस के साथ लखनऊ में बारिश शुरू

लखनऊ में बारिश शुरू हो गई है. गरज- बरस के साथ बारिश ने लोगों को गरमी से थोड़ी ठंडक दी है. बिजली कड़क रही है. शाम करीब चार बजे बिजली इतनी तेज कड़की कि राहगीर दहशत में आकर अपने- अपने वाहनों को रोकर सुरक्षित स्थान देखकर छिप गए. हालांकि राजधानी लखनऊ में कहीं हल्की और कहीं तेजल बारिश ने जनजीवन को भी प्रभावित किया है.

2 दिन का अलर्ट जारी, 11 जुलाई को लेकर रेड एलर्ट जारी

यूपी के कई जिलों में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने 2 दिन का अलर्ट जारी किया है. लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई , बहराइच , शाहजहांपुर इत्यादि जिलों में आज से कल तक बारिश का यलो एलर्ट जारी है. लखीमपुर खीरी, बहराइच,रामपुर, बरेली,पीलीभीत इत्यादि ज़िलों में 11 जुलाई को भारी बारिश का रेड एलर्ट जारी किया गया है.

पश्चिमी यूपी में बारिश के बाद तापमान में गिरावट

पश्चिमी यूपी में बारिश का सिलसिला जारी है. हवा और बारिश के संगम ने मौसम पूरी तरह बदल दिया है. इस वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिली है. वहीं किसान अपने खेतों पर धान की रोपाई करने में जुट गए हैं. गन्ने की फसल, धान की फसल को इस बारिश से भारी पहुंचा है.

चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र यहां सक्रिय

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक वर्तमान में मानसून ट्रफ जैसलमेर, कोटा, गुना, सतना, डाल्टनगंज, दीघा से होकर दक्षिण-पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक जा रही है. उत्तर पूर्वी अरब सागर और दक्षिणी गुजरात के आसपास के इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. इसके साथ ही उत्तर पश्चिमी राजस्थान पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. एक ट्रफ रेखा के रूप में पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान पर बना हुआ है. मौसम की इन परिस्थितियों का असर यूपी के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में देखने को मिलेगा. इसके कारण बारिश की स्थिति पर भी असर पड़ सकता है.

यूपी में 11 से 13 जुलाई के बीच भारी बरसात की संभावना

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार प्रदेश में 11 से 13 जुलाई के बीच भारी बरसात की संभावना है. तेज बरसात से लेकर बिजली गिरने के आसार हैं. इसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

यूपी के इन जनपदों में बरसे बादल

यूपी में अलग अलग इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. इनमें शनिवार को सबसे अधिक बारिश आगरा में 18.7 मिलीमीटर और इटावा में 18 मिलीमीटर पर दर्ज की गई. इसके अलावा मेरठ में 16.8, बरेली में 16.6, सुलतानपुर में 15.6, लखनऊ में 9.4, वाराणसी में आठ, गाजीपुर में 8.0 मिलीमीटर, मुरादाबाद में 9 मिलीमीटर, मुजफ्फरनगर में 8.2 मिलीमीटर, अलीगढ़ में 5.0 मिलीमीटर, हमीरपुर में 5.4 मिलीमीटर और शाहजहांपुर में 6.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.

यूपी के इन आठ जनपदों में भारी बारिश का अलर्ट

यूपी के पश्चिमी हिस्से में मानसून की सक्रियता जारी है. रविवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 24 से अधिक जिलों में भारी बारिश के लिए चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, अमरोहा, मेरठ और बागपत सहित अन्य जनपदों में भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया गया है.

यूपी में कई जगह आसमान में काले बादलों ने डेरा डाला, IMD ने भारी बारिश को लेकर किया आगाह

यूपी में रविवार सुबह से लखनऊ, कानपुर, अयोध्‍या, गोरखपुर सहित कई ज‍िलों में काले बादल छाए हुए हैं. इसके अलावा मेरठ, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, संभल, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, एटा, हाथरस, कासगंज, इटावा, औरैया में बार‍िश का स‍िलस‍िला जारी है.मौसम विभाग ने तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. आकाशीय बिजली गिरने की संभावना को लेकर लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें