लाइव अपडेट
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बस्ती, आजमगढ़, मऊ, बलिया, गाजीपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली, बागपत और आसपास के इलाकों में बारिश की संभावना है. इन जिलों में विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए भारी बारिश होने की बात कही है.
कल पूर्वांचल में होगी बारिश
यूपी के पूर्वांचल में बुधवार को तेज बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, बस्ती, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, संत कबीर नगर, गोरखपुर, देवरिया, मऊ और बलिया में गरज और चमक के साथ मध्यम बारिश के लिए चेतावनी जारी किया है.
इन जगहों पर बारिश की संभावना
शाम होते-होते एक बार फिर नई दिल्ली के आसपास वाले इलाकों में आसमानों पर बादलों का डेरा नजर आने लगा. इसके साथ ही हवाएं भी चल रही है. मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ घंटों में दिल्ली और इससे सटे यूपी के इलाकों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है.
पांच जुलाई तक अच्छी बारिश की संभावना
लखनऊ और आसपास के जिलों में बुधवार को भी मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने पांच जुलाई तक अच्छी बारिश की उम्मीद जतायी है. मौसम विभाग के अनुसार मॉनसून की ट्रफ लाइन फिलहाल पूर्वी उत्तर प्रदेश में सक्रिय है.
पूर्वी यूवी में गुरुवार तक होगी बारिश
यूपी की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में मंगलवार की सुबह बारिश हुई है. गुरुवार तक पूर्वी यूपी के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा पश्चिम यूपी और बुंदेलखंड में भी हल्की बारिश हो सकती है.
आगरा में सबसे ज्यादा तपिश
प्रदेश में बीते चौबीस घंटे में आगरा में सबसे ज्यादा तपिश देखने को मिली. यहां अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान मुरादाबाद में 25 डिग्री दर्ज किया गया.
पूर्वी यूपी में आज भारी बारिश के आसार, बुंदेलखंड और एनसीआर में इस दिन बदलेगा मौसम
यूपी में मंगलवार सुबह लखनऊ समेत कई जिलों में हल्की बारिश हुई है. मौसम विभाग ने बुधवार को एनसीआर में तेज बारिश की संभावना जताई है. इससे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. वहीं गुरुवार तक पूर्वी यूपी के कई जिलों में भारी बारिश के आसार हैं. इसके अलावा पश्चिमी यूपी और बुंदेलखंड में भी हल्की बारिश हो सकती है.
पश्चिमी यूपी में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बनने से होगी बारिश
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक वर्तमान में उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश और आसपास के इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. इस वजह से बारिश की स्थिति है. इसके साथ ही चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर प्रदेश के मध्य भागों पर है.
पूर्वी यूपी में आज भारी बारिश के आसार, पश्चिमी में कमजोर रहेगा मानसून
यूपी में मंगलवार को पूर्वांचल के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है. वहीं पश्चिमी यूपी में आज मानसून कम प्रभावी रहेगा. इसके साथ ही प्रदेश के कई जनपदों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इनमें कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, सुलतानपुर, अमेठी, रायबरेली, अयोध्या, गोंडा, श्रावस्ती और बहराइच में गरज चमक के साथ भारी बारिश के लिए चेतावनी जारी की गई है. इसके साथ ही वहीं लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, बस्ती, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, संत कबीर नगर, गोरखपुर, देवरिया, मऊ और बलिया में गरज और चमक के साथ मध्यम बारिश के लिए चेतावनी जारी है.
यूपी के कई जिलों में कल बारिश की संभावना
मंगलवार को राजधानी लखनऊ और आसपास के जनपदों में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार, 8 जुलाई तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होती रहेगी.
यूपी के कुछ इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने चार और पांच जुलाई को दिल्ली समेत यूपी के सटे जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. बारिश की संभावना को देखते हुए आईएमडी ने नोएडा, गाजियाबाद समेत दिल्ली से सटे यूपी के इलाकों में दो दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
यूपी में 8 जुलाई तक लगातार होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल ऐसा ही मौसम बना रहेगा. 8 जुलाई तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होती रहेगी. आज भी यूपी के कई जिलों में जोरदार बारिश होने की संभावना है.
बारिश से तापमान में गिरावट
उत्तर प्रदेश में मानसून के दस्तक देने के बाद शुरू हुई बारिश से तापमान में गिरावट आई है. मौसम विभाग के अनुसार, अभी कुछ और दिन ऐसा ही मौसम बना रहेगा. आठ जुलाई तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होती रहेगी. आज भी यूपी के कई जिलों में जोरदार बारिश होने की उम्मीद है.
दो दिन बाद यूपी में होगी भारी बारिश
उत्तर प्रदेश में जारी मानसून की सक्रियता में आंशिक कमी आई है. आगामी एक-दो दिन में पश्चिमी यूपी में बरसात कम होगी. दो दिन बाद फिर बरसात तेज होने के आसार हैं.
प्रयागराज में बादलों ने डेरा डाला, बारिश ने उमस से दिलाई निजात
प्रयागराज में पिछले कुछ दिनाें में हुई बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात मिली है. पिछले 48 घंटे में तापमान में करीब दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. सोमवार को भी दिनभर आसमान पर बादलों का डेरा रहा. गंगा और यमुनापार के कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हुई. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक चार से छह जुलाई के बीच भारी बारिश के आसार हैं.
लखनऊ में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने की संभावना
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक सोमवार को राजधानी लखनऊ और आसपास के जनपदों में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और बारिश होने के आसार हैं. अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने की संभावना है. प्रदेश में बीते चौबीस घंटे में कानपुर में सबसे ज्यादा तपिश देखने को मिली. यहां अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान नजीबाबाद में 24 डिग्री दर्ज किया गया.
यूपी में बारिश का सिलसिला जारी, 5 जुलाई से जमकर बरसेंगे बादल
यूपी में बारिश का दौर जारी है. सोमवार को भी राज्य में कई जगह बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को भी राज्य में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा. इसके बाद 5 जुलाई से फिर झमाझम बारिश होगी. प्रदेश में रविवार को 14 मिमी बरसात रिकॉर्ड की गई.
बनारस में मानसून के रफ्तार पकड़ने से खुशनुमा हुआ मौसम
मानसून के रफ्तार पकड़ने से वाराणसी में बीते एक हफ्ते में हुई बारिश के कारण मौसम खशुनुमा हो गया है. जून में मानसून के बादल जमकर बरसे. मौसम वैज्ञानिकों ने अब जुलाई में भी औसत से अच्छी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक जून में बारिश का औसत मानक 111 मिलीमीटर का रहा, उसकी तुलना में बारिश 130 मिलीमीटर हुई.
मानसून यूपी सहित पूरे देश में हुआ सक्रिय, भारी बारिश से गिरेगा पारा
मौसम विभाग ने कहा है कि मानसून अब उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में सक्रिय हो गया है. अगले कुछ दिनों में देश के अधिकांश भागों में भारी से अधिक भारी बारिश होने की संभावना है. इसका सीधा असर तापमान में नजर आएगा. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी.
लखनऊ सहित कई जनपदों में तेज बारिश से बदला मौसम, पूर्वांचल में जमकर बरसेंगे बादल
यूपी में लखनऊ सहित कई जनपदों में सोमवार सुबह की शुरुआत बारिश से हुई. मानसून के पूरी तरह सक्रिय होने के कारण अब बादल जमकर बरस रहे हैं. लखनऊ में सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे. इस वजह से लोगों को सूरज के दर्शन नहीं हुए. इसके बाद तेज बारिश के कारण मौसम पूरी तरह बदल गया.