UP Weather Update: लखनऊ पहाड़ों से ज्यादा ठंडा, कई स्थानों पर कोल्ड डे एलर्ट, स्कूलों में छु्ट्टियां बढ़ी

यूपी में शीतलहर की संभावना के चलते सभी बोर्ड के स्कूलों में छुट्टियां 18 जनवरी तक बढ़ा दी गई हैं. मौसम विभाग ने यूपी के कई स्थानों पर घना कोहरा रहने की संभावना जताई है.

By Amit Yadav | January 15, 2024 8:03 AM

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ पहाड़ों से ज्यादा ठंडी रही. मौसम विभाग के अनुसार लखनऊ का तापमान 6 डिग्री से नीचे चला गया. पूरे यूपी में शीतलहर की संभावना के चलते सभी बोर्ड के स्कूलों में छुट्टियां 18 जनवरी तक बढ़ा दी गई हैं. मौसम विभाग ने यूपी के कई स्थानों पर घना कोहरा रहने की संभावना जताई है. कुछ स्थानों पर शीत दिवस से लेकर अति शीत दिवस (कोल्ड डे) का भी अनुमान है. इसके अलावा पश्चिम यूपी में एक या दो स्थानों पर शीत लहर चलने की संभावना है. पश्चिम यूपी में एक या दो स्थानों पर पाला भी पड़ सकता है.

लखनऊ में कक्षा 8 तक के स्कूल 16 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं सुबह 10 बजे से 3 बजे चलेंगी. स्कूलों को ठंड से बचाव के इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं. छात्र-छात्राओं को ठंड न बैठाने के लिए कहा गया है. साथ ही यूनिफार्म की बाध्यता को भी खत्म किया गया है. कोई भी गर्म कपड़े पहनकर स्कूल जाया जा सकता है. वहीं बस्ती में कक्षा 8 तक स्कूल 18 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. बाराबंकी में कक्षा 8 तक के स्कूलों में 17 जनवरी तक छुट्टी की गई है. वहीं 9 से 12 की कक्षाएं 10 से तीन बजे तक लगाने के निर्देश दिए गए हैं. गौतमबुद्ध नगर में भी 16 जनवरी तक स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाई गई हैं.

अपडेट हो रही है…

Up weather update: लखनऊ पहाड़ों से ज्यादा ठंडा, कई स्थानों पर कोल्ड डे एलर्ट, स्कूलों में छु्ट्टियां बढ़ी 2
Also Read: Ayodhya: अयोध्या में आज से उत्तर प्रदेश की विभिन्न सांस्कृतिक विधाओं का संगम, जानें कहां-कौन से कार्यक्रम मेरठ में पारा 2.9 डिग्री

उधर मौसम विभाग के अनुसार सोमवार 15 जनवरी को लखनऊ व आसपास न्यूनतम तापमान 6 डिग्री व अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. आमतौर पर मौसम शुष्क रहेगा और कोल्ड डे की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है. वहीं बीते 24 घंटे में मेरठ का तापमान सबसे कम 2.9 डिग्री रहा. इसके अलावा मुजफ्फर नगर 4 डिग्री, उरई 5.2, मुरादाबाद 5 डिग्री, अलीगढ़ 5.2, आगरा 5.4 डिग्री सेल्सियस रहा.

Also Read: Ayodhya Ram Mandir: सीएम योगी ने 50 ई-बसों और 25 ई-ऑटो को दिखाई हरी झंडी, डिजिटल टूरिज्म एप का भी किया शुभारंभ

Next Article

Exit mobile version