UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के मौसम ने चक्रवाती बारिश के बाद तेजी से करवट ली है. दिन में धूप निकलने के साथ पछुआ हवाओं ने गलन बढ़ा दी है. कोहरे में भी इजाफा हुआ है. पहाड़ी राज्यों में हिमपात के चलते उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में आने लगा है. मौसम विभाग ने रात के तापमान में गिरावट और पछुआ हवाओं कारण अगले कुछ दिनों में कंपकपाने वाली सर्दी की संभावना जताई है. इसके साथ ही अब कोहरा भी अपना और ज्यादा असर दिखाएगा. उत्तर प्रदेश में पारे में तीन से पांच डिग्री की गिरावट के साथ सर्दी के तेवर तीखे होने लगे हैं. बरेली में रात का पारा 7 डिग्री तक पहुंच गया है. सोमवार सुबह की शुरुआत भी सर्द हवाओं के साथ हुई. राजधानी लखनऊ सहित अन्य स्थानों में कोहरे की वजह से वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. प्रदेश के अधिकांश जनपदों में यही स्थिति देखने को मिली. आचंलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक, प्रदेश में अगले 24 घंटे में पारे में 2-3 डिग्री की गिरावट हो सकती है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 15 और 16 दिसंबर को कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के भी आसार हैं., सामान्य तौर पर मौसम शुष्क बना रहेगा.
उत्तर प्रदेश के मौसम में बीते दिनों बारिश के बाद अब उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. धूप निकलने की वजह से लोगों को जहां राहत महसूस हो रही है, वहीं पारे में गिरावट के साथ ही सर्दियों के बढ़ने का दौर शुरू हो चुका है. पछुआ हवाओं के तेवर से गलन का एहसास हो रहा है. लखनऊ समेत प्रदेश के अधिकांश जनपदों में रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. बीते 48 घंटे में न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. प्रदेश में बरेली में रात का पारा 7 डिग्री तक पहुंच गया. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक प्रदेश में फिलहाल इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है.
Also Read: UP Weather Update: यूपी में पछुआ हवा के थपेड़ों से लुढ़केगा पारा, कोहरा दिखाएगा असर, जानें मौसम का हाल
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, पछुआ हवा सक्रिय हैं. बीते दिनों बारिश के बाद अब मौसम साफ हो चुका है. इसके असर रात के तापमान में देखने को मिल रहा है. प्रदेश में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. दिन में धूप निकलने के बावजद हवा के कारण ठंड अपरा असर दिखा रही है. पारे में गिरावट का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, दिन और रात के पारे में आने वाले दिनों में और गिरावट देखने को मिलेगी.
सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ व चक्रवात का प्रभाव समाप्त हो चुका है. पछुआ हवा चलने लगी और आसमान से बादल छंटने लगे हैं. इस वजह से राजधानी लखनऊ समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर भाग में न्यूनतम तापमान में गिरावट शुरू हो गई है. ठंडे व रेगिस्तानी व हिमालयी क्षेत्रों से आ रही शुष्क ठंडी हवाओं की गति बढ़ने से आगामी दो-तीन दिन अधिकतम तापमान में भी दो डिग्री की गिरावट के आसार हैं. हवा की रफ्तार इस वक्त 20 से 22 किमी प्रति घंटा है. इसके कारण कोहरे में और इजाफा देखने को मिल सकता है.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक प्रदेश में सोमवार को कोहरे की स्थिति बनी रहेगी. इसके बाद 12 और 13 दिसंबर को मौसम शुष्क रहेगा और हल्के से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है. 14, 15 और 16 दिसंबर को मौसम सामान्य तौर पर शुष्क बना रहेगा. कोहरे की स्थिति बनी रहेगी. अगले 24 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है. इसके बाद न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. अगले चार दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में बहुत बड़े बदलाव के आसार नहीं हैं.