UP Weather Update: यूपी में कहीं धूप कहीं हवाओं के बीच बरसेंगे बादल, जानें अपने शहर के मौसम का हाल

यूपी में शनिवार को पूरब से लेकर पश्चिम तक छुटपुट बारिश कहीं-कहीं पर हो सकती है. कहीं-कहीं पर गरज चमक के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान है. इसके अलावा ठंडी हवाएं भी लगातार चलती रहेंगी. रविवार को मौसम खुशनुमा बना रहेगा. बारिश का पूर्वानुमान होने के चलते ज्यादातर जिलों में छिटपुट बारिश हो सकती है.

By Sanjay Singh | August 12, 2023 10:04 AM

UP Weather Update: यूपी के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. राजधानी लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में बारिश के साथ बादलों की आवाजाही पूरी दिन बनी रहेगी. छिटपुट बारिश का पूर्वानुमान है. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के मुताबिक शुक्रवार को कई जगह बारिश हुई. बलिया में सबसे ज्यादा बारिश रिकार्ड की गई है. शनिवार को भी पूरब से लेकर पश्चिम तक छुटपुट बारिश कहीं-कहीं पर हो सकती है. कहीं-कहीं पर गरज चमक के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान है. इसके अलावा ठंडी हवाएं भी लगातार चलती रहेंगी. रविवार को मौसम खुशनुमा बना रहेगा. बारिश का पूर्वानुमान होने के चलते ज्यादातर जिलों में छिटपुट बारिश हो सकती है. इसके अलावा बादलों की आवाजाही और ठंडी हवाओं से भी लोगों को राहत मिलेगी.

लखनऊ में शनिवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, अयोध्या, फुरसतगंज, गाजीपुर और फतेहगढ़ में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस से लेकर 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. बाराबंकी, हरदोई, कानपुर, इटावा, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, वाराणसी, बलिया, चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस से लेकर 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के आसार हैं, जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से लेकर 27 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.

बस्ती, झांसी, उरई, हमीरपुर, बरेली शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ और बुलंदशहर में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस से लेकर 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, जबकि यहां का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस लेकर 27 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है.

इसके अलावा गाजियाबाद, हापुड़ और नोएडा की बात करें तो इन जिलों का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं. मथुरा, चित्रकूट, हाथरस, आजमगढ़, गोंडा में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस लेकर 35 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. जबकि इन जिलों का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.

Next Article

Exit mobile version