UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मानसून की सक्रियता से बारिश का मौसम बना हुआ है. शुक्रवार सुबह लखनऊ सहित आसपास के इलाकों में हुई बारिश ने लोगों को राहत दी. इसस पहले गुरुवार शाम को भी कई बार बादलों की आवजाही के बीच बारिश का मौसम बना, हालांकि बरसात नहीं हुई.
प्रदेश में मौसम की बदली हुई परिस्थितियों के कारण उमस का प्रभाव भी बढ़ा है. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक लखनऊ में 19 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके बाद 20 अगस्त से राजधानी में अच्छी बारिश के आसार हैं. 21 अगस्त से प्रदेश में लगभग सभी स्थानों पर बारिश होने की संभावना जताई गई है. इस दौरान कई जगहों पर तेज बारिश और बिजली गिरने को लेकर चेतावनी जारी की गई है.
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 18 अगस्त को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है, जबकि पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. इस दौरान पूर्वी हिस्से में एक दो स्थान पर बिजली गिरने और तेज बारिश का अलर्ट होने का अलर्ट है. वहीं शुक्रवार को बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, मीरजापुर, प्रयागराज, सोनभद्र और उसके आपपास में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है.
इसके साथ ही 18 अगस्त को अमेठी, आजमगढ़, बांदा, चंदौली, फतेहपुर और गाजीपुर जिले में बादल गरजने के साथ साथ बिजली गिरने की भी संभावना है. इसके अलावा सोनभद्र, सुलतानपुर, वाराणसी और उसके आसपास के क्षेत्र में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है. जौनपुर, कौशांबी, मऊ, मीरजापुर, प्रतापगढ़ प्रयागराज, रायबरेली, संतरविदास नगर में बिजली गिर सकती है.
प्रदेश में 19 और 20 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की उम्मीद है. इस दौरान पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में एक दो स्थान पर बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है. इसी क्रम में 21 और 22 अगस्त को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में लगभग सभी स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. 21 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी क्षेत्र में एक दो स्थान पर बिजली गिरने और तेज बारिश होने की भी संभावना है. 23 अगस्त को पश्चिमी यूपी में अनेक स्थान पर और पूर्वी यूपी में लगभग सभी स्थान पर बारिश के आसार हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 18 अगस्त के बाद इस कम दबाव के क्षेत्र के मध्य भारत की ओर बढ़ने के साथ प्रदेश के उत्तरी भाग में बारिश में आंशिक तौर पर कमी आ सकती है. 21 अगस्त के बाद फिर से इसमें इजाफा होने के साथ प्रदेश में लगभग सभी स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं 18 अगस्त को प्रदेश के दक्षिणवर्ती विन्ध्य और बुंदेलखंड के इलाकों में अच्छी बारिश होने की संभावना है. इसके प्रभाव से राजधानी लखनऊ में भी 19 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश के बाद 20 अगस्त से अच्छी बारिश होने की संभावना है.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बारिश वाराणसी में दर्ज हुई है, जहां पर 17 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई है. वहीं प्रयागराज में तीन मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई है. गाजीपुर में चार मिलीमीटर तक बारिश रिकॉर्ड की गई है. उन्होंने बताया कि फिलहाल मौसम में उतार-चढ़ाव के बीच लगातार ठंडी हवाएं चलती रहेंगी, जिससे उमस और गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी. कई जिलों में हल्की बारिश का भी पूरा अनुमान है.
लखनऊ में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. इसके अलावा मथुरा, चित्रकूट, हाथरस, आजमगढ़, गोंडा में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस लेकर 37 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. जबकि इन जिलों का न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. गाजियाबाद, हापुड़ और नोएडा की बात करें तो इन जिलों का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.
बाराबंकी, हरदोई, कानपुर, इटावा, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, वाराणसी, बलिया, चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस से लेकर 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस से लेकर 28 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
बस्ती, झांसी, उरई, हमीरपुर, बरेली शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ और बुलंदशहर में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस से लेकर 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, जबकि यहां का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस लेकर 28 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
फतेहपुर, बांदा, सुलतानपुर, अयोध्या, फुरसतगंज, गाजीपुर और फतेहगढ़ में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस से लेकर 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. इन जिलों का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस लेकर 27 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है.