23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Weather Report: यूपी में और बढ़ेगी गर्मी, हीटवेव का अलर्ट जारी

UP Weather Report यूपी गर्मी का कहर जारी है. बीते 24 घंटे में प्रयागराज का तापमान 47 डिग्री दर्ज किया गया है. बुंदेलखंड सहित कई जिलों में हीटवेव का अलट जारी किया गया है.

लखनऊ: यूपी में गर्मी (UP Weather Report) का सितम अभी जारी रहेगा. मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए हीट वेव का अलर्ट जारी किया है. यूपी में बीते 24 घंटे काफी गर्म रहे. प्रयागराज में दिन का तापमान 47 डिग्री और कानपुर में रात का पारा 32 डिग्री दर्ज किया गया है. इसके अलावा लखनऊ 44.7 डिग्री, कानपुर 45.7 डिग्री, वाराणसी 45.3 डिग्री, सुल्तानपुर 45.4 डिग्री, बस्ती का तापमान 44.2 डिग्री दर्ज किया गया है.

इन जिलों के लिए रेड, ऑरेंज और यलो अलर्ट
मौसम विभाग (UP Weather Report) ने बांदा, चित्रकूट कौशांबी प्रयागराज फतेहपुर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं प्रतापगढ़, वाराणसी, संत रविदास नगर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, मिर्जापुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन शहरों में भी लू चलने की संभावना है. वहीं लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, गोंडा, बस्ती, बहराइच, देवरिया, गोरखपुर, चंदौली, जौनपुर, सीतापुर, हरदोई फर्रुखाबाद, कन्नौज, उन्नाव, अयोध्या, इटावा, आगरा, कासगंज, एटा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, औरैया, अलीगढ़, हाथरस व पश्चिम उत्तम प्रदेश के लिए यलो एलर्ट जारी किया गया है.

15 जून तक ऐसे ही रहेगी गर्मी
मौसम विभाग (UP Weather Report) के अनुसार 15 जून तक गर्मी ऐसे ही रहेगी. इसके बाद कुछ राहत की उम्मीद है. इस दौरान 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गर्म हवाएं चलेंगी. स्वास्थ्य विभाग ने लू से बचने के लिए एडवाइजरी जारी की है. दोपहर में धूप से बचने, खून पानी, छाछ, ओआरएस आदि पीने, सूती कपड़े पहनने, सिर को ढक कर रखने की सलाह दी है. बिना जरूरत धूप में न निकलने के भी सलाह दी गई है.

अपडेट हो रही है…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें