UP Weather Update: यूपी में मौसम ने लिया यू टर्न, बारिश से हुई सुबह की शुरुआत, इन जिलों के लोग रहें सतर्क

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के मुताबिक, पाकिस्तान से होकर आने वाले पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में सक्रिय होने के कारण इस तरह की स्थिति देखने को मिल रही है. इसके चलते पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत मध्य के भी कई जनपदों में हवा के साथ बारि और ओलावृष्टि हुई.

By Sanjay Singh | October 17, 2023 7:14 AM
an image

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम में आए बदलाव ने लोगों को गुलाबी ठंड का एहसास कर दिया है. राज्य में सोमवार को जहां आंधी, बारिश और ओलावृष्टि से मौसम एकदम बदल गया और काफी नुकसान हुआ है, वहीं मंगलवार को भी इसी तरह का मौसम देखने को मिल रहा है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक बारिश, ओलावृष्टि के कारण जमीन की परत ठंडी हो गई है. इसका असर तापमान में देखने को मिल रहा है. राजधानी सहित आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार सुबह की शुरुआत बारिश से हुई. आसमान में काले बादल छाए रहने की वजह से रात का एहसास हो रहा है. लखनऊ और आसपास के क्षेत्र में सोमवार रात भी 12 बजे के बाद एक बार फिर बारिश हुई. राजधानी में मंगलवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज हो सकता है. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के मुताबिक, पाकिस्तान से होकर आने वाले पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में सक्रिय होने के कारण इस तरह की स्थिति देखने को मिल रही है. इसके चलते पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत मध्य के भी कई जनपदों में हवा के साथ बारि और ओलावृष्टि हुई. मंगलवार के बाद पश्चिमी विक्षोभ उत्तर प्रदेश से आगे बढ़ जाएगा. इस वजह से मंगलवार के बाद प्रदेश में मौसम एक बार फिर साफ हो जाएगा. हालांकि, दोपहर या शाम तक बारिश की स्थिति बनी हुई है. इस वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे सर्दी ने दस्तक दी है.


लखनऊ में 60 किलोमीटर की रफ्तार से चली हवा, कई जनपदों में नुकसान

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक राजधानी लखनऊ में 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा के कारण सोमवार को मौसम पूरी तरह बदल गया. इस दौरान नवरात्रि के मौके पर लगाए गए पूजा पंडाल को भी नुकसान पहुंचा. राजधानी लखनऊ में सोमवार को मलिहाबाद तहसील में कई जगह ओले गिरे. इसकी वजह से धान की फसल और फूलों की नर्सरी को काफी नुकसान पहुंचा है. वहीं बारिश के कारण पेड़ गिरने से प्रदेश में 6 लोगों की मौत की बात सामने आई है. शाहजहांपुर और बदायूं में पेड़ गिरने से उसकी चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गई. सहारनपुर में बारिश के साथ ओलावृष्टि के कारण मौसम पूरी तरह से बदल गया. इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से कैराना में दो श्रमिक और बिजनौर में एक किसान की मौत हो गई. वहीं गोंडा में आंधी के कारण बिजली का एक खंभा टूटकर गिर गया, जिसकी चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई.

Also Read: Aaj Ka Rashifal 17 अक्तूबर मंगलवार 2023: वृष, मिथुन, धनु, मकर राशि वालों की बढ़ेंगी मुश्किलें, आज का राशिफल
धान की फसलों को पहुंचा नुकसान

मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा में मौसम के अचानक बदलने से लोग जहां हैरान रह गए. वहीं दोपहर में काली घटाएं गिरने लगी और धूल भरी आंधी के कारण लोगों की मुश्किलें काफी बढ़ गई. इसके बाद तेज बारिश शुरू हो गई. ग्रामीण इलाकों में झमाझम बारिश के साथ ओले भी गिरे. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ का असर मुरादाबाद और आसपास के क्षेत्र में मंगलवार को भी देखने को मिल सकता है. इसी तरह बरेली मंडल में भी बरसात के साथ ओलावृष्टि हुई. तेज आंधी के साथ कई जगह पेड़ घर गए. शाहजहांपुर और बदायूं में भी इसी तरह का मौसम देखने को मिला और ओलावृष्टि की वजह से खेतों में खड़ी धान की फसल को काफी नुकसान पहुंचा. बदायूं और शाहजहांपुर में भी बारिश और ओलावृष्टि के कारण मौसम पूरी तरह से बदल गया.

20 जनपदों में बारिश के आसार

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक उत्तर पूर्वी पाकिस्तान के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण पूरे उत्तर भारत में इस तरह का मौसम देखने को मिला है. पहाड़ों में बारिश के बाद उत्तर प्रदेश में भी इसका प्रभाव देखा जा रहा है. मंगलवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश के लगभग 20 जनपदों में गरज और चमक के साथ बारिश के आसार हैं.

इन जनपदों में अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश में मंगलवार को सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा और औरैया में गरज चमक के साथ बारिश के लिए अलर्ट जारी किया गया है.

इस तरह रहा तापमान

सोमवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.3 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया. सोमवार को नजीबाबाद में 34.6 मिलीमीटर बारिश समेत मुजफ्फरनगर में 23.8, मुरादाबाद में 14.8, सोनभद्र में 22.4 मिलीमीटर और लखनऊ समेत लखीमपुर खीरी, आगरा, शाहजहांपुर, बरेली, हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी, गोंडा और अन्य जगहों पर तेज हवा संग बूंदाबांदी भी दर्ज की गई. इसकी वजह से तापमान में एक से दो डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई. सर्वाधिक तापमान आगरा में 36.8 डिग्री और कानपुर में 36.01 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया. हालांकि, न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री तक की बढ़त दर्ज की गई. सबसे कम तापमान मेरठ में 18.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Exit mobile version