UP Weather Today: यूपी के कई जिलों में अगले तीन घंटे में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट, जानें मौसम का हाल

UP Weather Today यूपी में 36 घंटे से रही बारिश के बाद रविवार सुबह राहत भरी रही. धूप निकलने से ठंड से राहत मिली है. लेकिन अगले 3 घंटे में कई जिलों में फिर से बारिश और ओलावृष्टि का अनुमान है.

By Amit Yadav | March 3, 2024 11:49 AM

लखनऊ: यूपी का मौसम (UP Weather Today) अगले 3 घंटों में फिर करवट लेगा. रविवार सुबह धूप के साथ लोगों ने राहत की सांस ली थी. लेकिन मौसम विभाग ने अमेठी, अयोध्या, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, श्रावस्ती, सीतापुर, उन्नाव में कई स्थानों पर ओलावृष्टि हवा की गति 40- 60 किमी प्रति घंटे के साथ होने की संभावना जताई है. सहारनपुर, मुजफ्फर नगर, मेरठ, बागपत, मुरादाबाद, बिजनौर, शामली, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बाराबंकी, बलरामपुर, गोंडा, अयोध्या, बस्ती, अंबेडकर नगर, सुलतानपुर, सिद्धार्थ नगर, संत कबीर नगर, आजमगढ़, गोरखपुर, महाराजगंज, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, मऊ, बलिया, गाजीपुर में कई स्थानों पर बारिश का अनुमान है.

यहां भी बारिश का अनुमान
इसके अलावा गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, संभल, बदायूं, फर्रुखाबाद, कन्नौज, उन्नाव, कानपुर नगर, कानपुर देहात, फतेहपुर, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, जौनपुर, वाराणसी, मीरजापुर, सोनभद्र, चंदौली, सोनभद्र में एक-दो स्थानों पर बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती बारिश का असर लगभग पूरे प्रदेश में है. इसके चलते बुंदेलखंड में बारिश और ओलावृष्टि से जनजीवन प्रभावित हुआ है. ओले गिरने से फसलों को भी नुकसान हुआ है. उरई में 16 मिमी बारिश हुई. इसके अलावा झांसी, हमीरपुर, बांदा में भी बारिश हुई है. मौसम विभाग ने यूपी के 30 से अधिक जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है.

आज यहां बिजली गिरने का अलर्ट
रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, मेरठ, मुजफ्फर नगर, शामली, सहारनपुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मीरजापुर, चंदौली, वाराणसी, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुखीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, कुशीनगर, बस्ती, संतकबीर नगर, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, मऊ, आजमगढ़, गाजीपुर, जौनपुर्र, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर में मौसम विभाग ने बिजली गिरने का यलो अलर्ट जारी किया है.

Next Article

Exit mobile version