13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Weather Update: यूपी में धूप खिली, सर्दी से मिली राहत, जाने आज कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग का अनुमान है कि पश्चिम यूपी में एक या दो स्थानों पर घने से बहुत घने कोहरे की संभावना है. पूर्व यूपी में एक या दो स्थानों पर घने कोहरे की संभावना है. पश्चिम यूपी में एक दो स्थानों पर शीत दिवस की संभावना है. आमतौर पर मौसम शुष्क रहेगा.

लखनऊ: यूपी शीतलहर चल रही है. अधिकतम तापमान भी सामान्य से दो-तीन डिग्री नीचे जा रहा है. शनिवार को पश्चिम यूपी के कई जिलों में हाड़ कंपाने वाली ठंड रही. रविवार को ठंड बरकार है, लेकिन बारिश न होने से थोड़ी राहत की स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि पश्चिम यूपी में एक या दो स्थानों पर घने से बहुत घने कोहरे की संभावना है. पूर्व यूपी में एक या दो स्थानों पर घने कोहरे की संभावना है. पश्चिम यूपी में एक दो स्थानों पर शीत दिवस की संभावना है. आमतौर पर मौसम शुष्क रहेगा.

अगले 24 घंटे यानि कि 8 जनवरी को राज्य में एक या दो स्थानों पर घना कोहरा पड़ सकता है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर गरज के साथ बौछारें व बारिश की संभावना है.

9 जनवरी को घने कोहरे के अलावा अलग-अलग स्थानों पर बिजली चमकने और गरज के साथ बारिश भी हो सकती है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर और पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर बारिश व गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है. पहले तीन दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है. उसके बाद धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री बढ़ने की संभावना है.

अपडेट हो रही है…

Also Read: Ayodhya: हर साल रामनवमी पर सूर्य करेंगे रामलला का अभिषेक, पांच वर्ष के मासूम बच्चे की छवि वाली है मूर्ति
Undefined
Up weather update: यूपी में धूप खिली, सर्दी से मिली राहत, जाने आज कैसा रहेगा मौसम 3
Undefined
Up weather update: यूपी में धूप खिली, सर्दी से मिली राहत, जाने आज कैसा रहेगा मौसम 4

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें