Loading election data...

UP Weather Today: यूपी में लू का अलर्ट, आज सुबह वाराणसी रहा सबसे गर्म

यूपी में तापमान (UP Weather Today) में उतार चढ़ाव जारी है. हीट वेव के बीच धूल भरी हवाएं भी चल रही हैं. कई शहरों में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के ऊपर चल रहा है.

By Amit Yadav | April 30, 2024 9:02 AM

लखनऊ: यूपी में मौसम (UP Weather Today) विभाग ने लू का अलर्ट जारी किया है. मंगलवार को सहारनपुर, मेरठ, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ मथुरा, ज्योतिबाफुले नगर, रामपुर, बिजनौर और मुरादाबाद में येलो अलर्ट जारी किया गया है. सोमवार को प्रयागराज सबसे गर्म रहा. वहां 44.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. इसके अलावा वाराणसी में 43 डिग्री, सुल्तानपुर में 42.8 डिग्री, आगरा में 42.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. मंगलवार को पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सतही तेज हवा चलने का अनुमान है.

लखनऊ में आज तापमान 42 डिग्री रहने की संभावना
मंगलवार सुबह (UP Weather Today) लखनऊ का तापमान 28 डिग्री सेल्सियस, प्रयागराज 25.6 डिग्री सेल्सियस, बहराइच का 25.4 डिग्री सेल्सियस, बरेली का 27 डिग्री सेल्सियस, गोरखपुर का 31 डिग्री सेल्सियस, झांसी 28 डिग्री सेल्सियस, वाराणसी 33 डिग्री सेल्सियस था. लखनऊ में मंगलवार को आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे. अधिकतम तापमान 42 डिग्री रहने की संभावना है. 2022 में आज ही के दिन सबसे अधिक 45.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था. जो बीते 12 साल में सबसे अधिक था.

अपडेट हो रही है…

Next Article

Exit mobile version