Lucknow: प्रदेश के मौसम में उतार चढ़ाव की स्थिति लगातार बनी हुई है. मार्च में बारिश और ओलावृष्टि के बाद अप्रैल में भी बारिश और धूप के बीच आंखमिचौली जारी है. प्रदेश के कुछ हिस्सों में जहां इस दौरान बारिश हुई, वहीं धूप के साथ हवाओं ने भी अपनी मौजूदगी का एहसास कराया. अब आने वाले दिनों में तापमान में इजाफा होने की उम्मीद है.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अप्रैल में आने वाले दिनों में गर्मी अब अपने तेवर दिखाएगी. हालांकि इस महीने रिकॉर्ड गर्मी की संभावनाएं नहीं हैं. बारिश और हवाओं के कारण बीच-बीच में गर्मी से राहत मिलती रहेगी. मौसम में इस उतार चढ़ाव से फसलों पर असर पड़ेगा और किसानों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
प्रदेश में मंगलवार को राजधानी लखनऊ में सुबह आसमान में बादल छाए रहे. कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई. प्रदेश में आज धूप खिलने के साथ हवाएं अपनी मौजूदगी का एहसास कराएंगी. नए विक्षोभ के कारण कुछ जगहों पर परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं. कानपुर में सोमवार की देर रात बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. सोमवार को दिन में धूप की वजह से गर्मी बढ़ गई. लेकिन देर रात बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया. मंगलवार को बादल छाए रहेंगे. हल्की बारिश होने की संभावना है.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में मंगलवार को हल्की बारिश और आंधी की संभावना है. इसके बाद मौसम साफ होने लगेगा. तापमान में एक बार फिर इजाफा देखने को मिलेगा. लेकिन फिलहाल लू चलने की उम्मीद नहीं है. वातावरण में नमी उपलब्ध है और तापमान में वृद्धि होगी इसलिए दोपहर और शाम के समय में एक-दो स्थानों पर गरज के साथ बारिश हो सकती है.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक इस गर्मी के मौसम में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बढ़ी है. यह उत्तर प्रदेश को छूते हुए गुजर रहा है. इसलिए इसका असर बारिश, आंधी और तेज हवा के रूप में नजर आ रहा है. ऐसी स्थिति में गर्मी में ज्यादा कमी तो नहीं आएगी. लेकिन, बारिश होने और तेज हवाओं के कारण लोगों को राहत जरूर मिलती रहेगी. इस सप्ताह अधिकतम तापमान धीरे-धीरे बढ़ते हुए 36 डिग्री तक जा सकता है. अभी तक प्रदेश में सोमवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया गया है, इससे एक दिन पहले अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री था. न्यूनतम तापमान में खास गिरावट देखने को नहीं मिली है.
एक पश्चिमी विक्षोभ मंगलवार तक सक्रिय होगा. इसके बाद 11 और 12 अप्रैल के आसपास फिर इनकी सक्रियता से बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी.
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक उत्तर पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में मार्च के दूसरे पखवाड़े के दौरान व्यापक बारिश और गरज के साथ बौछारें देखी गईं. अप्रैल की शुरुआत भी बारिश के साथ हुई. लेकिन, अभी भी बदलाव देखने को मिलेगा. एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय की ओर बढ़ रहा है, जिसका असर उत्तर प्रदेश में देखने को मिलेगा.
प्रदेश के प्रमुख शहरों में आज लखनऊ में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री, आगरा में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री, कानपुर में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री, प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री, वाराणसी में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री, बरेली में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री, मेरठ में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 29 डिग्री और नोएडा में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री रहने की संभावना है.