Loading election data...

UP Weather Update: यूपी में हाड़कंपाती ठंड जारी, अयोध्या सहित 27 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट, घना कोहरा पड़ेगा

लखनऊ का शनिवार सुबह का तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं झांसी 6.2 डिग्री सेल्सियस के साथ यपी में सबसे ठंडा रहा. इसके अलावा बरेली 9 डिग्री, प्रयागराज 9.4 डिग्री, बहराइच 10.4 डिग्री और मेरठ का तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहा.

By Amit Yadav | January 20, 2024 8:18 AM

लखनऊ: यूपी में लगातार शीतलहर जारी है. हाड़कंपाती ठंड के बीच मौसम विभाग ने कई स्थानों पर कोल्ड डे की चेतावनी जारी की. अगले तीन दिन तक इसी तरह का मौसम बना रहेगा. किसी तरह की राहत की उम्मीद नहीं है. लखनऊ का शनिवार सुबह का तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं झांसी 6.2 डिग्री सेल्सियस के साथ यपी में सबसे ठंडा रहा. इसके अलावा बरेली 9 डिग्री, प्रयागराज 9.4 डिग्री, बहराइच 10.4 डिग्री और मेरठ का तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहा.

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में पश्चिम उत्तर के बागपत, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, बदायूं, बरेली, रामपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुरखीरी, सीतापुर, बाराबंकी, गोंडा में कोल्ड डे और घना कोहरा पड़ने की चेतावनी (रेड अलर्ट) जारी की है. इसके अलावा बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थ नगर, लखनऊ, हरदोई, अयोध्या, कन्नौज, फर्रुखाबाद, मैनपुरी, फिरोजाबाद, एटा, हाथरस, अलीगढ़, आगरा, बुलंदशहर, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, सहारनपुर, मथुरा, मैनपुरी, रायबरेली, प्रतापगढ़, अमेठी, अयोध्या, जौनपुर, चंदौली में घने कोहरा पड़ने और कोल्ड डे का एलर्ट जारी किया गया है.

Also Read: UP Breaking News Live : ज्ञानवापी परिसर में सील वजूखाने की आज होगी सफाई
अयोध्या में भी ठंड से राहत नहीं

अयोध्या में अगले चार दिन मौसम शुष्क रहेगा. शनिवार को न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम 21.6 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. मौसम विभाग ने कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है. ठंडी हवाएं भी चल सकती हैं. जिनकी रफ्तार अधिकतम 8.4 किमी प्रति घंटा रह सकती है. 21 जनवरी को भी तापमान में हल्का उतार चढ़ाव दर्ज किया जाएगा. प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 21.8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम साफ रहेगा. हल्के बादल रहेंगे. लेकिन कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है. इसके बाद अगले तीन दिन 23 से 25 जनवरी तक और अधिक ठंड पड़ने की संभावना है. 23 व 24 जनवरी को धूप भी निकल सकती है.

Also Read: Ram Mandir: श्री रामलला के मनमोहक रूप आए सामने, मंत्रमुग्ध हो गए भक्त, प्राण प्रतिष्ठा का पांचवा दिन आज

Next Article

Exit mobile version